Home Breaking News बांदा: महिला का सिर और उंगलियां काटीं, अर्धनग्न हालत में मिली डेडबॉडी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बांदा: महिला का सिर और उंगलियां काटीं, अर्धनग्न हालत में मिली डेडबॉडी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. महिला के हाथों की उंगलियां कटी हैं, उसका सिर भी धड़ से अलग है. बदन पर कपड़े नहीं हैं, आशंका है कि उसके साथ बर्बरता के साथ रेप भी किया गया है. महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह वारदात बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र में चमराहा मोड के पास का है.

पुलिस के मुताबिक जिस तरह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है, आशंका है कि इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग व धोखे का मामला हो सकता है. पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश से भी जोड़ कर देख रही है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक शव की पहचान होते ही मामला सुलझ जाएगा. आशंका है कि हत्यारे ने यह वारदात मंगलवार की शाम को अंजाम दिया था, हालांकि पुलिस को महिला का शव गुरुवार को बरामद हुआ.

Aaj Ka Panchang 29 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि चमराहा मोड़ के पास झाड़ियों में सिर कटी लाश पड़ी है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो थोड़ी ही दूरी पर महिला का शव मिला. पुलिस ने तुरंत मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में है. अंगूठा समेत हाथ की उंगलियां कटी हैं. सिर भी गायब था, हालांकि बाद में सिर मिल गया.

See also  नॉएडा में पाक समर्थित नारे लगाने के विरोध में थाना किया घेरा

पुलिस के मुताबिक अनुमान है कि महिला की उम्र 35 साल हो सकती है. यह महिला विवाहित थी. चूंकि उसके शरीर पर कपड़े नहीं है और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान हैं. ऐसे में आशंका है कि उसके साथ बर्बरता के साथ दुष्कर्म किया गया है. मौका स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई है कि इस वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है, वहीं वारदात के बाद शव को यहां झाड़ियों में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है. एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल के मुताबिक फोरेंसिक टीमें वारदात से जुड़े सबूत एकत्र कर रही हैं, जल्द ही वारदात का खुलासा हो जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...