Home Breaking News नोएडा में सफाई कर्मचारियों को नाले से मिला महिला का कटा हाथ और पैर, पड़ताल में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में सफाई कर्मचारियों को नाले से मिला महिला का कटा हाथ और पैर, पड़ताल में जुटी पुलिस

Share
Share

नोएडा। सेक्टर 8 स्थित गत्ता बनाने की फैक्ट्री के नाले के बाहर गुरुवार सुबह करीब दस बजे एक महिला के शरीर के अवशेष मिले। नाले में महिला के दो पैर और एक हाथ मिलने की सूचना पर फेज एक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नाले में सफाई कराकर अवशेष को बाहर निकाला गया।

मानव शरीर के मिले अंग

डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि नाले में एक मानव शरीर के कुछ मानव अंग मिले हैं, जो संभवत चार से पांच दिन पुराने प्रतीत हो रहे है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। महिला के अवशेष को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। शव की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाली जा रही है। महिला के हाथ में कटे हुए हाथ में घड़ी, चूड़ी मिली है।

नाले में सफाई के दौरान दिखे अवशेष

डीसीपी हरिश चंदर, एडीसीपी शक्ति अवस्थी, एसीपी सुशील कुमार गंगा प्रसाद, एसएचओ ध्रुव दुबे मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला। मानव अवशेष मिलने पर नाले के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी है। नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा सफाई अभियान चलाने के दौरान नाले में अवशेष दिखे।

बता दें कि 2 दिन पहले ही ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलेसरा हिंडन नदी के किनारे एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली थी। अभी तक उस महिला की भी पहचान नहीं हो सकी है। पिछले कुछ दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराधिक घटना काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। आए दिन शहर की सड़कों और नालों के किनारे लोगों की लाश मिल रही है।

See also  Noida molestation case: पीड़िता ने पुलिस की निष्क्रियता पर उठाए सवाल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...