Home Breaking News बृजभूषण के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला पहलवानों को मिली सुरक्षा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बृजभूषण के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला पहलवानों को मिली सुरक्षा

Share
Share

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद शिकायत करने वाली महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 7 महिला पहलवानों को सुरक्षा दी है. ये सभी महिलाएं शिकायतकर्ता हैं. सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था कि वह ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला पहलवानों को सुरक्षा दें. जिसके बाद पुलिस ने सभी को सुरक्षा दे दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सभी महिला पहलवानों से जांच में शामिल होने के लिए कहा है. साथ ही उनको बयान दर्ज करवाने के लिए भी पुलिस ने बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक महिला पहलवान एक-दो दिन में थाने जाकर अपना बयान दर्ज करवा सकती हैं.बता दें कि महिला पहलवानों की शिकायत पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार शाम को FIR दर्ज की गई थी.

गाजियाबाद में फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार, दो साथियों सहित ऐसे बनाता था निशाना, सेना की बनाई फर्जी ई मेल

7 महिला पहलवानों को मिली सुरक्षा

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि जल्द ही महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए जाएंगे. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिक के यौन शोषण का आरोप है. ये आरोप महिला पहलवानो ने लगाया है. महिला पहलवान उनके खिलाफ जांच की मांग पर अड़ी हुई हैं. इसे लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जंतर-मंतर पर चल रहा है. बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की गई हैं.

See also  कैरेक्टर पर शक करने लगा लिव-इन पार्टनर, महिला ने चाकू मारकर कर दी हत्या

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक एक एफआईआर नाबालिग के आरोपों पर है.पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है. पहलवानों का आरोप है कि बृजभषण शरण सिंह ने न सिर्फ यौन उत्पीड़न किया बल्कि डराया और धमकाया भी. बता दें कि पहलवानों ने बृजभूषणशरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. पहलवान पिछले 8 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...