Home Breaking News महिला हॉकी कोच को उनके ही छात्र ने पीटा, टूटी हाथ की हड्डी, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला हॉकी कोच को उनके ही छात्र ने पीटा, टूटी हाथ की हड्डी, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस इलाके के सोनकपुर स्टेडियम में तैनात महिला हॉकी कोच नेहा सिंह को एक खिलाड़ी ने हॉकी से बुरी तरह पीटा और वहां से भाग गया. इससे कोच के एक हाथ में माइनर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि दूसरे हाथ की अंगुलियों में गम्भीर चोट आई है.

कोच ने सिविल लाइंस थाने में खिलाड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मामले में कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. कोच नेहा सिंह ने बताया कि आरोपी 16 साल का खिलाड़ी है. वह स्टेडियम में उनके अंडर में हॉकी का अभ्यास करता है. दो दिन पहले अनुशासनहीनता के कारण उसको मैच से बाहर कर दिया गया था.

बिना परमिशन के खेलने से किया था मना

कोच ने बिना अनुमति उसे खेलने के लिए मना किया था, लेकिन वह स्टेडियम में आकर अभ्यास करने लगा. इस पर कोच ने नाराजगी जताई और कहा कि किससे अनुमति लेकर तुमने हॉकी स्टिक ली? कोच ने उसे डांटा तो वह गाली-गलौज करने लगा और हॉकी स्टिक मारने की धमकी दी.

इतने में खिलाड़ी ने महिला पर हॉकी स्टिक से तीन-चार बार हमला किया. दूसरी खिलाड़ी ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी पीटने की धमकी दी. यह करने के बाद आरोपी स्टेडियम की दीवार फांदकर भाग गया. महिला कोच ने बताया कि आरोपी की मां स्टेडियम के पास ही खोखा लगाती हैं. उन्हें पूरे मामले की जानकारी है. आरोपी के खिलाफ रामगंगा विहार चौकी व सिविल लाइंस थाने में तहरीर दे दी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है.

See also  IAC विक्रांत ने पूरा किया चौथे चरण का परीक्षण, अब देश सेवा की बारी; सामने आईं कई तस्वीरें

मारपीट की घटना में बायां हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और राइट हैंड में खुली हुई चोट लगी है, जिसमें पांच टांके लगाए गए हैं. कोच ने बताया कि वह 35 स्टूडेंट को प्रशिक्षण दे रही है, जिसमें एक स्टूडेंट ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. तकरीबन डेढ़ साल से महिला कोच के द्वारा सोनकपुर स्टेडियम में हॉकी का प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. कोच के साथ मारपीट सिर्फ इस बात के लिए की गई है कि उनके द्वारा स्टूडेंट को गलत तरीके से खेलने से रोका गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की करारी हार के...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, आम आदमी पार्टी में आई आपदा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इस बार...