Home Breaking News यमुना अथॉरिटी Noida International Airport के पास करने जा रही ये बड़ा काम, जानिए पूरा प्लान
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

यमुना अथॉरिटी Noida International Airport के पास करने जा रही ये बड़ा काम, जानिए पूरा प्लान

Share
Share

यमुना सिटी में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी बनने के बाद ट्रैफिक की गतिविधियां बहुत तेजी से बढ़ेंगी। इस समस्या का समाधान करने के लिए यमुना प्राधिकरण ने एक समाधान योजना पर काम शुरू कर दिया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के नजदीक लगभग 250 एकड़ के क्षेत्रफल में सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का फैसला लिया गया है। ट्रांसपोर्ट नगर को यमुना सिटी के सेक्टर-33 में बसाया जाएगा।

बता दें कि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। इस एयरपोर्ट पर 24 घंटे लगातार काम चल रहा है। आने वाले साल 2024 में यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उसके बाद यहां के आसपास के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

ग्रेटर नोएडा में कार कंटेनर से टकराई 4 लोग गंभीर रूप से घायल

उड़ान शुरू होने के बाद बढ़ेगी वाहनों की संख्या

यमुना प्राधिकरण की ओर से जानकारी दी गई है कि, अथॉरिटी फरवरी के अंतिम सप्ताह में ट्रांसपोर्ट नगर की स्कीम लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ट्रांसपोर्ट नगर की स्कीम में 500 वर्ग मीटर से लेकर 5,000 हजार वर्ग मीटर एरिया तक के प्लॉट शामिल किए जाएंगे। यमुना सिटी में पहले चरण में 1,334 हेक्टेयर जमीन पर देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2024 में हवाई जहाज उड़ान भरने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही दूसरे और तीसरे चरण में कार्गो और एमआरओ हब भी यहां पर बनाए जाएंगे। एयरपोर्ट के तीनों चरण पूरे होने पर यहां गाड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी।

See also  बाल-बाल बचे लोग, टला बड़ा हादसा; पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी EMU ट्रेन, एक शख्स घायल

एयरपोर्ट के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने की तैयारी

अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यात्री वाहन, ट्रक और बड़े कंटेनर यहां बड़ी संख्या में आवागमन किया करेंगे। इनको खड़ा करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता पड़ेगी। इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने सेक्टर-33 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास में ही देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट नगर बसाने का फैसला किया है। यह ट्रांसपोर्ट नगर नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के साथ ही बन कर तैयार हो जाए, इसके लिए अथॉरिटी ने प्लानिंग शुरू कर दी हैं। फरवरी में अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट अलॉट करने के लिए योजना लॉन्च करेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...