Home Breaking News जेवर एयरपोर्ट को लेकर Yamuna Authority ने कर दी यह बड़ी घोषणा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

जेवर एयरपोर्ट को लेकर Yamuna Authority ने कर दी यह बड़ी घोषणा

Share
Share

नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने आवासीय सेक्टरों में निवासियों के लिए सुविधाएं विकसित करने का काम शुरू कर दिया है। ग्रेटर सेक्टरों में 27 पार्क विकसित हो चुके हैं। इनके सालाना रखरखाव के लिए ठेकेदार भी नियुक्त किए गए हैं।

सेक्टरों में बसने पर लोगों को अपने आस पास भरपूर हरियाली मिल सकेगी। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर 18, 20, 22 डी व 16 में आवासीय भूखंड व भवन आवंटित किए हैं। ज्यादातर आवंटियों को प्राधिकरण ने भूखंड व भवन पर कब्जा भी दे दिया है। लेकिन अभी तक सेक्टरों में बसावट शुरू नहीं हुई है।

इसकी वजह सेक्टरों में सुविधाओं का अभाव है। प्राधिकरण ने सेक्टरों में सीवर, पेयजल पाइपलाइप, बिजली आदि की लाइन तो बिछा दी है, लेकिन रोजमर्रा की जरूरत के लिए बाजार, स्कूल आदि का अभाव है। लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने सुविधाओं पर भी काम शुरू कर दिया है।

सेक्टरों को हरा भरा बनाने के लिए पार्कों को विकसित किया जा रहा है। सेक्टर 18 में 22 डी में 27 पार्कों की चारदीवारी, घास के अलावा पौधे की रोपाई की गई है। सेक्टर 18 के जे ब्लाक में पांच, वन बी में तीन, वन ए ब्लाक में छह, आइ ब्लाक में पांच पार्क विकसित किए गए हैं। इसके अलावा निर्मित भवन की योजना वाले 22 डी सेक्टर में छह पार्कों के विकास का काम पूरा हो चुका है।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवासीय सेक्टरों में पार्कों का विकास होने से वहां बसने वालों को सुविधा होगी। उन्हें पार्क में हरियाली के बीच सैर करने व स्वच्छ पर्यावरण मिलेगा। अन्य सेक्टरों में भी पार्कों का विकास कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

See also  इनडोर समारोहों में पंजाब के मुख्यमंत्री ने 100 तक सीमित की लोगों की संख्या
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...