Home Breaking News YEIDA Plot Scheme: यमुना सिटी में बसावट बढ़ाने को यीडा ने बनाया सबसे अधिक आवासीय योजना वाला यह ‘खास’ प्लान
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

YEIDA Plot Scheme: यमुना सिटी में बसावट बढ़ाने को यीडा ने बनाया सबसे अधिक आवासीय योजना वाला यह ‘खास’ प्लान

Share
YEIDA Plot Scheme
Share

ग्रेटर नोएडा। YEIDA Plot Scheme: चालू वित्त वर्ष में यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) का खजाना भरने का दारोमदार आवासीय भूखंड योजना (Residential Plot Scheme) पर टिका है। प्राधिकरण ने आवासीय योजना में भूखंड आवंटन से 2597 करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है।

इसकी शुरुआत पांच जुलाई को निकाली गई आवासीय भूखंड (प्लॉट) योजना से हो चुकी है। प्राधिकरण ने इस वर्ष में तीन आवासीय प्लॉट योजना निकालने का लक्ष्य तैयार किया है। पहली तिमाही में सात सौ करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष पचास प्रतिशत ही हासिल कर पाया है।

YEIDA Plot Scheme: जुलाई में भूखंड योजनाओं की लगाई झड़ी

यमुना प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में 7635 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य तय किया है। इसमें सबसे अधिक राजस्व प्राधिकरण को भूखंड आवंटन से मिलेगा। इसलिए प्राधिकरण ने जुलाई में भूखंड योजनाओं की झड़ी लगा दी है।

YEIDA Plot Scheme: आवासीय के अलावा कमर्शियल के लिए भी भूखंड योजना

आवासीय भूखंड योजना के अलावा एमडीपी, बैंक्वेट हाल, कॉरपोरेट कार्यालय के लिए भूखंड योजना निकाली है। फ्यूल स्टेशन के लिए भूखंड योजना, ट्रांसपोर्ट नगर, संस्थागत श्रेणी में अस्पताल, नर्सिंग होम, वृद्ध आश्रम आदि के लिए भी भूखंड योजना निकालने की तैयारी है।

प्राधिकरण ने सालाना राजस्व लक्ष्य को मासिक लक्ष्य में बांट दिया है। इसके तहत ही प्राधिकरण योजना निकालेगा। मासिक लक्ष्य की प्रति माह समीक्षा की जा रही है।

किस महीने में कितना लक्ष्य

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहली तिमाही के लिए 700 करोड़ का लक्ष्य था, इसके सापेक्ष अप्रैल में 122 करोड़, मई में 132 करोड़ व जून में 118 करोड़ प्राप्त हुआ है। यह तकरीबन 50 प्रतिशत है। आवासीय भूखंड योजना से 2597 करोड़ प्राप्त होने का अनुमान है। निर्मित भवन योजना से भी करीब 65 करोड़ प्राप्त होंगे।

See also  Aaj Ka Panchang 5 June 2024 : आज कृष्ण चतुर्दशी तिथि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

प्राधिकरण ने जुलाई में 289 करोड़, अगस्त में 315 करोड़, सितंबर में 960 करोड़, अक्टूबर 338 करोड़, नवंबर में 508 करोड़, दिसंबर में 967 करोड़, जनवरी में 226, फरवरी में 261 व मार्च में 992 करोड़ का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य तय किया है। लक्ष्य के सापेक्ष ही प्राधिकरण अपनी योजनाओं को लॉन्च करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...