Home Breaking News नोएडा में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा, 30 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा, 30 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

Share
Share

नोएडा। प्राधिकरण की अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर रहे भूमाफिया के मंसूबों को प्राधिकरण की वर्क सर्किल सात की टीम ने बुधवार को ध्वस्त कर दिया। सैमसंग के पीछे सेक्टर-81 स्थित सलारपुर में 10 हजार वर्गमीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराया। जमीन की कीमत कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

बता दें कि मास्टर प्लान 2031 के अनुसार इस जमीन का प्रयोग औद्योगिक क्षे9 के रूप में किया जाना है। यहां तमाम औद्योगिक इकाइयों का संचालन कराकर हजारों लोगोंं को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है। बता दें कि जिन लोगों ने यहां अवैध निर्माण किया था अब उनके खिलाफ प्राधिकरण की ओर से एफआईआर दर्ज की जा रही है।

खसरा नंबर 244 और 245 पर अवैध रूप से हो रही थी प्लॉटिंग

प्राधिकरण वर्क सर्किल सात वरिष्ठ प्रबंधक सतेंद्र गिरी ने बताया कि सलारपुर गांव में खसरा नंबर 244 और 245 पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यहां अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर नोटिस जारी किया गया।

नहीं मानने पर प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जा लेकर अपना बोर्ड लगा दिया है। जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। दो दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने बैठक कर स्पष्ट किया था कि अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। इसे ध्वस्त किया जाए।

118 मामलों में डीसीपी स्तर पर जांच जारी

प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी कि इस क्षेत्र में भूखंड खरीदने और बेचने के लिए भूमाफिया के चंगुल में न आए। प्राधिकरण ने जनवरी 2024 से अब तक करीब 1.93 लाख वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस जमीन की लागत दो हजार करोड़ रुपये आकी गई है।

See also  लखनऊ में बीजेपी आज बनाएगी यूपी चुनाव की रणनीति, जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

इसके अलावा अभियान निरंतर जारी है। इसके अलावा जमीन अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर अब तक 24 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि 118 मामलों में डीसीपी स्तर पर जांच की जा रही है। इन मामलों में भी जल्द एफआईआर की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

यात्रा मार्ग पर 25 स्थानों पर मिल रही ई चार्जिंग की सुविधा

श्रीनगर। चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए, प्रदेश सरकार ने इस...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

चारधाम यात्रियों की संख्या में हो रहा है इजाफा- महाराज

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

TRF को आतंकी संगठन घोषित कराने में जुटा भारत, यूएनएससी में सबूत के साथ दी जानकारी

न्यूयॉर्क: भारत पहलगाम हमले में शामिल होने के संदेह में लश्कर-ए-तैयबा के छद्म...