Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर यीडा अधिकारी मुंबई में करेंगे रोड शो
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर यीडा अधिकारी मुंबई में करेंगे रोड शो

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) की निविदा को सफल बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण (यीडा) अधिकारी मुंबई में रोड शो करेंगे। इसी माह के अंतिम सप्ताह में रोड शो होने की संभावना है।

फिल्म जगत के दिग्गजों के साथ बैठक कर उन्हें निविदा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। बोनी कपूर, कंगना रनौत, अक्षय कुमार आदि फिल्म सिटी का प्रस्तावित साइट का निरीक्षण कर चुके हैं।

पहले भी निकल चुकी हैं दो निविदा

यीडा (YEIDA) के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। प्राधिकरण पूर्व में दो बार निविदा (Film City Tender) निकाल चुका है, लेकिन विकासकर्ता चयन में सफलता न मिलने के बाद नियम शर्तों में बदलाव के बाद तीसरी बार निविदा निकाली गई है।

इसे सफल बनाने के लिए यीडा अधिकारी मुंबई में रोड शो करेंगे। इसमें फिल्म सिटी के निर्माण से जुड़ी कंपनियों, प्रोडक्शन हाउस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। 26 अक्टूबर को फिल्म सिटी के लिए प्री बिड बैठक होगी।

उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, सिखों के पवित्र स्थल पर 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बोनी कपूर ने भी दिखाई रुचि

सोमवार को बोनी कपूर के प्रतिनिधि लाइन प्रोड्यूसर विनोद कुमार बिन्नी ने यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मिलकर परियोजना के बारे में जानकारी ली। बोनी कपूर ने भी फिल्म सिटी परियोजना में रुचि दिखाई है।

कई अभिनेता निविदा में हो सकते हैं शामिल

इसके अलावा बालाजी, केसी बोकाडिया, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन के प्रोडक्शन, हाउस ने भी रुचि दिखाई है। ट्यूलिप कंपनी के साथ यूनिवर्सल व वार्नर स्टूडियो के भी निविदा में शामिल होने की उम्मीद है।

See also  Shraddha Murder Case: पुलिस ने श्रद्धा हत्या में इस्तेमाल फ्रीज को साकेत कोर्ट में किया पेश

विकासकर्ता को 90 साल के लिए लाइसेंस

फिल्म सिटी को एक हजार एकड़ की बजाए चरणबद्ध विकसित किया जाएगा। पहला चरण 230 एकड़ में तीन साल में पूरा होगा। फिल्म सिटी के विकासकर्ता को 90 लाइसेंस मिलेगा। इसके अलावा आठ साल को विकासकर्ता को राजस्व में छूट रहेगी।

आठ साल बाद फिल्म सिटी के यमुना प्राधिकरण को राजस्व की हिस्सेदारी मिलेगी। 116 करोड़ की फिक्स धनराशि की शर्त को समाप्त कर दिया गया है। विकासकर्ता को आंतरिक निर्माण कार्य की डिजायन में भी छूट प्रदान की गई है। विकासकर्ता फिल्म सिटी में कम से कम दस एकड़ के भूखंड की सबलीज भी कर सकेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...