Home राज्‍य उत्तरप्रदेश योगी सरकार ने 24 घंटे में फिर ताबड़तोड़ तबादले किए, यूपी के 6 टॉप IAS का ट्रांसफर
उत्तरप्रदेशराज्‍य

योगी सरकार ने 24 घंटे में फिर ताबड़तोड़ तबादले किए, यूपी के 6 टॉप IAS का ट्रांसफर

Share
Share

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते नजर आ रही है. बीते दिन ही राज्य सरकार ने दस आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला किया वहीं देर रात एक और लिस्ट जारी करते हुए कुछ और आईएएस अधिकारियों की फेरबदल कर दी गई है. सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक पवन कुमार को चिकित्सा शिक्षा के प्रभारी सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा सामने आई लिस्ट में समीर वर्मा को निदेशक समाज कल्याण का भी चार्ज सौंपा गया है. वहीं आईएएस अधिकारी श्रीनिवासलु को कार्यक्रम क्रियान्वयन में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस अधिकारी हीरालाल सिंचाई विभाग के विशेष सचिव बनाए गए हैं. एनआरएलएम में मिशन निदेशक के पद पर दीपा रंजन को नई जिम्मेदारी मिली है. वहीं आईएएस अधिकारी कविता मीणा को मुजफ्फरनगर में प्राधिकरण वीसी बनी हैं.

शिवाकांत द्विवेदी बने एपीसी शाखा में विशेष सचिव

आईएएस अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी जो अभी तक बरेली के डीएम पद पर सेवा दे रहे थे, उन्हें एपीसी शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनाती मिली है. वहीं फतेहपुर की डीएम श्रुति शर्मा को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण का एसीईओ बनाया गया है. इसके साथ ही बहराइच की सीडीओ कविता मीना को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पंचांग 1 October 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें आज सर्वार्थ सिद्धि योग

अजय जैन लखनऊ में सीडीओ पर तैनात

प्रतापगढ़ में सीडीओ का पदभार संभाल रही आईएएस अधिकारी ईशा प्रिया अब अपर आयुक्त और अपर निबंधक सहकारिता बन गई हैं. बिजनौर में संयुक्त मजिस्ट्रेट का पदभार संभाल रही राम्या आर. को बहराइच का सीडीओ बनाया गया है. मथुरा के संयुक्त मजिस्ट्रेट अजय जैन अब लखनऊ में सीडीओ पर तैनात हुए हैं. वहीं मिर्जापुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट नवनीत सेहारा प्रतापगढ़ के सीडीओ बनाए गए हैं.

See also  सीतापुर में 62 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध से की तौबा: थानाध्यक्ष ने दिलाई शपथ, हर महीने की 8 तारीख को थाने में लगेगी हाजिरी

मुना प्राधिकरण का एसीईओ बने विपिन जैन 

आईएएस विपिन जैन को यमुना प्राधिकरण का एसीईओ बनाया गया है, जो की अभी तक भूतत्व खनिकर्म में अपर निदेशक और विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. मेरठ के सीडीओ शशांक चौधरी को मथुरा का नगर आयुक्त बनाया गया है.उन्नाव की संयुक्त मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल अब सीडीओ मेरठ बन गई हैं. वहीं प्रवीण वर्मा जो अभी तक सीडीओ बलिया के पद पर तैनात थे, उन्हें एसीईओ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली है. वहीं मेरठ में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात ओजस्वी राज बलिया के सीडीओ पद पर तैनात हुए. गोरखपुर में अपर आयुक्त अजय कांत सैनी अब अयोध्या मंडल में अपर आयुक्त बनाए गए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...