Home Breaking News योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा, एक मंत्री की सीट बदली, BJP ने जारी की नई List
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का टिकट कटा, एक मंत्री की सीट बदली, BJP ने जारी की नई List

Share
Share

लखनऊ। मंगलवार दोपहर में समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद देर शाम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 और प्रत्याशियों की सूची जारी करने के साथ ही लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों को लेकर चल रही सभी अटकलों को विराम लगा दिया। पति-पत्नी की लड़ाई में जहां महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह का सरोजनीनगर से टिकट कट गया है वहीं पार्टी ने ज्यादा उम्र के चलते विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित को भी फिर भगवंतनगर से चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है। मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल और चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने दोनों को उनकी पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ाने का निर्णय किया है। आशुतोष लखनऊ पूर्व और चन्द्रिका चित्रकूट से विधायक हैं। लखनऊ कैंट से विधायक सुरेश तिवारी और बक्शी का तालाब से अविनाश त्रिवेदी का टिकट काट दिया गया है। 17 प्रत्याशियों की सूची में दलबदलुओं को भी जगह दी गई है।

योगी सरकार में मंत्री स्वाति व उनके पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के बीच चल रही आपसी खींचतान का आखिरकार दंपती को ही नुकसान उठाना पड़ा है। स्वाति व दयाशंकर दोनों ही सरोजनीनगर सीट से अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे। बीते दिनों स्वाती का एक आडियो भी वायरल हो गया था, जिसमें दंपती के बीच रिश्तों में खटास खुलकर सामने आ गई थी। इसके बाद से ही स्वाति का टिकट कटने की चर्चा थी। पार्टी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अंतत: दोनों में से किसी को भी टिकट न देने का निर्णय किया। एक दिन पूर्व ही ईडी लखनऊ के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद से वीआरएस लेने वाले राजेश्वर सिंह को भाजपा ने सरोजनीनगर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

See also  हरीश रावत का नया बयान, 'उत्तराखंड का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी बनाएंगी'

लखनऊ की बहुचर्चित कैंट सीट से पार्टी ने अब कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को चुनाव लड़ाने का निर्णय किया है। ब्रजेश अभी लखनऊ मध्य से विधायक हैं। ब्रजेश की घोषणा के साथ ही कैंट सीट से भाजपा सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी और सपा छोड़कर भागवा दल में आईं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव की दावेदारी को लेकर चल रही चर्चाएं भी खत्म हो गईं। सांसद बनने से पहले रीता जोशी इसी सीट से विधायक थी। उपचुनाव में कैंट सीट से विधायक बने सुरेश तिवारी का टिकट पार्टी ने काट दिया है। अब लखनऊ मध्य सीट से नगर निगम में उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता प्रत्याशी बनाए गए हैं।

बक्शी का तालाब के विधायक अविनाश का टिकट काटकर पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ता योगेश शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन होने से लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। अंजनी भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की विधायक पत्नी जया देवी को फिर मलिहाबाद से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

हृदय नारायण दीक्षित की सीट भगवंतनगर से आशुतोष शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है। शुक्ला की पत्नी वर्ष 2012 में इस सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। दलबदल कर आए मनीष रावत को सिधौली सुरक्षित सीट से और चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को गौरीगंज से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। पिछले चुनाव में अपना दल के पास रही जहानाबाद सीट से अबकी भाजपा ने राजेंद्र पटेल को टिकट दिया है। भाजपा ने अपने प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्य को ऊंचाहार से टिकट दिया है। हालांकि, भाजपा ने अबकी किसी पदाधिकारी को चुनाव न लड़ाने का सैद्धांतिक निर्णय किया था। सीतापुर से विधायक राकेश राठौर के भाजपा छोड़ सपा में जाने पर पार्टी ने अब इस सीट से राकेश राठौर गुरु को टिकट दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...