Home Breaking News योगी सरकार का गाजीपुर हादसे पर बड़ा एक्शन, 3 अधिकारी निलंबित, एक की सेवा खत्‍म
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

योगी सरकार का गाजीपुर हादसे पर बड़ा एक्शन, 3 अधिकारी निलंबित, एक की सेवा खत्‍म

Share
Share

गाजीपुर के थाना मरदह में शादी के लिए वधु पक्ष को शिवमन्दिर लेकर जा रही बस हाई टेंशन वायर की जद में आ गई और बड़ा हादसा हो गया. शादी का माहौल मातम में बदल गया. ड्राइवर समेत 5 लोग मौके पर ही झुलस के मर गए. देर शाम हादसे के बाद गाजीपुर पहुंचे बिजली मंत्री एके शर्मा ने हादसे पर दुख जताते हुए, लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई का आदेश देते हुए बताया कि हादसे के बाद गाजीपुर के एक्सईएन, एसडीओ, जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और लाइन मैन की सेवाएं समाप्त करके इनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ अभी और कड़ी कार्रवाई होगी. हालांकि उन्होंने गाजीपुर जिला प्रशासन की तारीफ की. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जर्जर तारों को बदलने का कार्य किया जा रहा है और ये हादसा बता रहा है कि यहां लापरवाही हुई है.

घायल लोग मऊ के अस्पताल और गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती 

इस हादसे में घायल लोग मऊ के अस्पताल और गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए. गाजीपुर में कुल 5 घायलों का इलाज हो रहा है. मौके पर डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए लापरवाह बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की बात कही.

वहीं घायलों से मिलने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी पहुंचे. वे घायलों से मिले और इसे हादसा बताया और बिजली विभाग की लापरवाही बता कर दोषी स्थानीय अधिकारियों और लाइन मैन पर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने बिजली कर्मियों की लाइन चेकिंग अभियान और ताबड़ तोड़ एफआईआर और अवैध वसूली पर भी सवालिया निशान उठाया. उन्होंने सरकार को कहा कि जर्जर व्यवस्था को जल्द सही कराया जाए.

See also  भारत में 70 फीसदी विदेशी कैदी विचाराधीन : NCRB का डाटा

पीड़ित महिला की जुबानी 

बस में सवार और इस हादसे में पीड़ित मीरा नाम की महिला ने बताया कि बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. उनमें से काफी लोगों की मौत हो गई है. मीरा ने रोते हुए कहा कि, ‘वह बरात लेकर गाजीपुर के महारे जा रहे थे. रास्ते में जाते समय बस में अचानक आ लग गई. बस में बहुत लोग थे करीब 50. मैं बस में आगे की तरफ बैठी थी और बाहर फेंका गई. मेरे बच्चे भी उसी बस में थे जो आग की चपेट में आ गए.’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...