Home Breaking News Greater Noida: अवैध कब्जों पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, खौफ में भू-माफिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Greater Noida: अवैध कब्जों पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, खौफ में भू-माफिया

Share
DJH âð€ÅUÚU-|z çSÍÌ »ôËȤ çâÅUè âôâæØÅU蠷𤠥¢ÎÚU ÕÙè Îé·¤æÙô¢  ×𢠥çÌ·ý¤×‡æ ãUÅUæÌð ×ð¢ ãUÅUæØæ »Øæ ¥çÌ·ý¤×‡æÐ âõ. Ùô°ÇUæ ÂýæçÏ·¤ÚU‡æ
Share

नोएडा : ग्रुप हाउसिग सोसायटी में नियमों की अनदेखी करना वैसे तो बिल्डरों को भारी पड़ने लगा है। अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन (एओए) की शिकायत को नोएडा प्राधिकरण ने संज्ञान में लेना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार प्राधिकरण ने सेक्टर-75 भूखंड संख्या 11 स्थिति गोल्फ सिटी सोसायटी के अंदर बनी अवैध दुकानों का संचालन बंद करवा कर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। हैरानी की बात यह है कि इस कार्रवाई के लिए एओए ही नहीं, बल्कि खुद बिल्डर प्रतिनिधियों ने सोसायटी में कार्रवाई के लिए प्राधिकरण में शिकायत दी थी।

बता दें कि कोरोना काल में निवासियों की सुविधा के लिए सोसायटी के अंदर क्योस्क संचालन की सुविधा बिल्डर ने शुरू कराई थी, जिससे निवासियों को दूध, सब्जी, पानी समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही थी, लेकिन कोरोना संकट काल खत्म होने के बाद क्योस्क को हटाने का बिल्डर की ओर से प्रयास किया गया तो यहां के निवासियों ने कार्रवाई को रोकने के लिए हंगामा शुरू कर दिया, वहीं कुछ निवासी इन क्योस्क को हटवाने के पक्ष में नोएडा प्राधिकरण में शिकायत लेकर पहुंच गए। जानकारी के बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने बिल्डर से मामले की जानकारी मांगी, जिस पर बिल्डर ने खुद क्योस्क को उस जगह से हटाने का प्राधिकरण से आग्रह किया, क्योंकि इससे कामन एरिया प्रभावित हो रहा था। इसी के तहत बृहस्पतिवार भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण ने अपना बुलडोजर अवैध क्योस्क पर चलाया। प्राधिकरण वर्क सर्किल छह वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि जिन क्योस्क को ध्वस्त किया जाना था, उसके लिए सोसायटी के आधे लोग पक्ष और आधे विपक्ष में थे। इसलिए यहां पर कड़ा विरोध होने की उम्मीद जताई जा रही थी।

See also  Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग, 29 दिसंबर 2023, शुक्रवार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...