Home Breaking News एक्शन में योगी सरकार गाज़ियाबाद में एक रात में ही किये 3 तीन एनकाउंटर, 5 बदमाशों को गोली मारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक्शन में योगी सरकार गाज़ियाबाद में एक रात में ही किये 3 तीन एनकाउंटर, 5 बदमाशों को गोली मारी

Share
Share

गाजियाबाद: पिछले 10 दिनों से लगातार हो रहे अपराध के बाद गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक की परेशानी के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. बीती देर रात गाजियाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें पांच बदमाशों को गोली मार दी गई है. एक मुठभेड़ में पुलिस ने एक पेट्रोल पंप से 25 लाख नकद लूट की घटना में एक और बदमाश को पकड़ा है, उसके पास से ली गई राशि से 7 लाख नकद भी बरामद किया गया है. जबकि पीएनबी में हुई नकदी लूट की घटना में दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा गया है. तीसरी घटना विजयनगर की है, जहां देर रात राहगीरों को लूटने वाले दो बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया.

गाजियाबाद में पीएनबी की नूरनगर ग्रामीण शाखा में दो अप्रैल को करीब 12 लाख रुपये की लूट में बुधवार सुबह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुबह करीब सवा पांच बजे नंदग्राम थाना क्षेत्र के नंदी पार्क के पास क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान नंदग्राम निवासी रोबिन जाट और हिमांशु उर्फ ​​मोनी के रूप में हुई है। दोनों के पास से कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार आज दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर घटना के खुलासे से संबंधित विस्तृत जानकारी देंगे.

चित्तौड़ के रास्ते में बुधवार सुबह एसओजी टीम और मसूरी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुंदर नाम का एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वह कस्बा लोनी स्थित राजीव गार्डन के रहने वाले हैं। पुलिस ने उसके पास से सात लाख रुपये, बाइक और पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सुंदर का साथी मुकेश दो दिन पहले मुठभेड़ में पकड़ा गया था, जिसमें से 10 लाख रुपये बरामद किए गए थे. सुंदर के खिलाफ गाजियाबाद और दिल्ली में 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में सुंदर ने बताया कि उसने मुकेश और नंदू के साथ मिलकर 28 मार्च को गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी. पेट्रोल पंप कर्मचारी आसिफ ने उन्हें इतनी नकदी जमा होने की सूचना दी थी. आपको बता दें कि आसिफ एक पुराने मामले में सरेंडर कर जेल जा चुके हैं। आज गिरफ्तार किए गए आरोपी सुंदर पर दिल्ली, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में डकैती, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास के 16 मामले दर्ज हैं.

See also  गेट खोलने में जरा सी देरी होने पर भड़की महिला, सिक्योरिटी गार्ड को जड़ा थप्पड़; वीडियो वायरल

विजयनगर थाना क्षेत्र के संतोष मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार की देर रात अपाचे सवार दो बदमाशों ने बबलू त्यागी नाम के व्यक्ति से सोने की चेन, अंगूठी लूट ली. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की। रात करीब साढ़े 11 बजे बबलू त्यागी अपने रिश्तेदार के घर राहुल विहार जा रहे थे। उन्होंने लूट की सूचना पुलिस को दी तो तुरंत तलाशी शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद सिद्धार्थ विहार के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल और दो बदमाशों को गोली लगी है। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों बदमाश भरत तोमर निवासी बड़ौत और सचिन गिरी निवासी नंदग्राम हैं. इनके पास से एक सोने की रत्न की अंगूठी, दो हजार रुपये, बाइक और पिस्टल बरामद किया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...