Home Breaking News लड़कियों पर तेजाब फेंकने वालों को योगी की पुलिस ने एनकाउंटर में किया घायल, दोनों गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लड़कियों पर तेजाब फेंकने वालों को योगी की पुलिस ने एनकाउंटर में किया घायल, दोनों गंभीर

Share
Share

यूपी के देवरिया में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक सवार दो बदमाश युवकों ने सायकिल से जा रही दो लड़कियों पर एसिड फेंक दिया, जिससे एक लड़की का चेहरा तो दूसरी की बाहें झूलस गईं. वहीं बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. दोनों युवतियों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में देवगांव हाटा रोड पर सायकिल से दो युवतियां जा रही थी. तभी रास्ते मे दो बाइक सवार बदमाशों ने इन दोनों युवतियों पर एसिड फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद ये दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इन दोनों युवतियों में से एक युवती प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती है. इस एसिड अटैक में एक का चेहरा तो दूसरी की बाहें झुलस गई हैं. इन दोनों युवतियां का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक दो युवतियां दोनों अलग-अलग सायकिल से जा रही थी. वहां आसपास के लोगों ने इन दोनों यूवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनका इलाज चल रहा है. एसिड अटैक की घटना को लेकर युवतियों के घरों में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश

वहीं बदमाशों और पुलिस के बीच मुड़भेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह मुठभेड़ जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कालवन गांव के पास हुई है. इन घायल हुए बदमाशों का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है. वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात है. फिलहाल अटैक के कारणों का अबतक पता नहीं लग सका है.

See also  हां रेव पार्टी के लिए देता था सांपों का जहर...एल्विश यादव ने खोले सारे राज

घटना पर क्या बोले एसपी देवरिया

घटना को लेकर एसपी देवरिया ने कहा की देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 11 बजे एसिड अटैक की घटना हुई थी इसमें जो पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई थी उसमें मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में बनाई गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई थी. वहां पर ये अपराधी मोटरसाइकिल से आ रहे थे इन अपराधियो को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया. इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को पैर में गोली लगी है. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...