ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना की लाटरी प्रक्रिया को आवेदक घर बैठे देख सकेंगे। प्राधिकरण ने यूट्यूब चैनल, फेसबुक पर इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की है।
प्राधिकरण की ओर से जारी विज्ञापन व वेबसाइट पर अपलोड क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदक सीधे लाटरी प्रक्रिया से जुड़ सकेंगे। लाटरी प्रक्रिया सुबह दस बजे से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी थ्री स्थित सामुदायिक भवन में शुरू होगी ।
आवासीय भूखंड योजना में 1.30 लाख से अधिक आवेदक हैं। जो आवेदक लाटरी स्थल पर नहीं पहुंच सकेंगे। उनके लिए सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इससे लाटरी स्थल पर आवेदकों की संख्या नियंत्रित भी हो सकेगी।
कैसे होगी लाटरी की शुरुआत?
आवेदकों को 120 वर्गमीटर से लेकर दो हजार वर्गमीटर के भूखंडों का आवंटन होगा। प्रत्येक श्रेणी में लाटरी की शुरुआत आरक्षित वर्ग के आवेदकों की लाटरी निकालकर होगी। इसके बाद सामान्य श्रेणी के आवेदकों की पर्ची निकाली जाएंगी।
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि लाटरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश, आइएएस अधिकारी की समिति गठित की गई है। इसके अलावा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराई जाएगी।
सफल आवंटियों को साठ दिन में भूखंड की कुल कीमत की 90 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा। असफल आवंटियों को एक सप्ताह में पंजीकरण राशि वापस कर दी जाएगी।
सात करोड़ से अधिक का राजस्व
प्राधिकरण ने योजना में आवेदन पत्र की ब्रिकी के लिए पांच सौ रुपये मूल्य तय किया था। आवेदन पत्र की बिक्री से ही प्राधिकरण को करीब सात करोड़ का राजस्व मिला है।