Home Breaking News महिला के साथ युवक ने मारपीट, गम्भीर हालात में महिला आईसीयू में भर्ती
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

महिला के साथ युवक ने मारपीट, गम्भीर हालात में महिला आईसीयू में भर्ती

Share
Share

यूपी छोड़ने को मजबूर हुआ परिवार

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र की सीनियर सिटीजन सोसाइटी में बच्चों के विवाद में एक युवक ने महिला के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करते हुए गंभीर चोट पहुंचाई और बहुत बुरी तरह पीटा गया ।जिससे कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह आईसीयू में कई दिनो से भर्ती थी।दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार रात का है, जहां सीनियर सिटीजन सोसायटी में रहने वाली सुखविंदर कौर जो कि मूल रूप से पंजाब की रहने वाली हैं, अपने परिवार के साथ रहती हैं। सुखविंदर कौर एक कॉलेज में कार्य करती हैं ।उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को उनका बच्चा सोसाइटी में ही खेल रहा था तभी एक बच्चे से उसका विवाद हो गया। जैसे ही वह मौके पर पहुंची तो उन्होंने दोनों बच्चों को समझा दिया लेकिन इतनी ही देर में दूसरे बच्चे का पिता आया और उसने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। उसने महिला को जमकर गाली दी और फिर उसके साथ जमकर मारपीट भी की ।महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका गला घोटते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की और प्राइवेट पार्ट पर अश्लील हरकत करते हुए वहां पर भी चोट पहुंचाई इस दौरान महिला बेहोश हो गई।

महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है और हालत गंभीर बनी हुई है ।पति ने बताया कि उनको कई जगह इंटरनल चोट आई है साथ ही प्राइवेट पार्ट में भी चोट आई है। महिला के पति सुरजीत ने बताया कि वह लोग पंजाब के रहने वाले हैं। यहां पर रहकर दोनों ही जॉब करते हैं लेकिन उनके साथ यह मारपीट हुई है ।शुक्रवार से अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह यूपी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि वह यहां जॉब करने के लिए आए थे लेकिन उनका परिवारिक सुरक्षित नहीं है तो वह उत्तर प्रदेश में नहीं रहेंगे और वापस पंजाब चले जाएंगे। बीटा 2 टू थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 354 क, 308 व कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  नोएडाः खेलते समय 8वीं मंजिल से गिरा 5 साल का मासूम, घटना के समय सो रहे थे परिजन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...