बाहरी दिल्ली। नरेला में सरे बाजार में कुछ लोगों ने लाठी और हथौड़े से एक युवक को बेरहमी से मारा। इस पिटाई एक वीडियो भी बनाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
अस्पताल में दो दिन तक उपचार के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि होलंबी खुर्द निवासी दीपक (32) के साथ मारपीट की गई है। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से वारदात संज्ञान में आई।
बीच बचाव करने एक महिला आई आगे
17 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ हमलावर एक युवक पर लाठी और हथौड़े से हमला करते दिख रहे हैं। चार हमलावर लाठी और डंडों से पिटाई कर रहे हैं, जबकि एक हमलावर दीपक के पैर पर हथौड़ा मारता दिख रहा है। दो अन्य दीपक को लात मार रहे हैं।
दिल्ली में युवक को बेरहमी से पीटा
17 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ हमलावर एक युवक पर लाठी और हथौड़े से हमला करते दिख रहे हैं। चार हमलावर लाठी और डंडों से पिटाई कर रहे हैं, जबकि एक हमलावर दीपक के पैर पर हथौड़ा मारता दिख रहा है। दो अन्य दीपक को लात मार रहे हैं। pic.twitter.com/lwKzPNamV6— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) January 31, 2024
इस दौरान एक महिला बीच बचाव करते भी दिख रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि वीडियो 26 जनवरी का है और युवक की नरेला बाजार में पिटाई की गई थी।
28 जनवरी को नरेला थाने में दी गई शिकायत
28 जनवरी को दीपक ने नरेला थाने में दी शिकायत में बताया कि उनका कुछ लोगों से भूमि पर विवाद चल रहा है। वह एक महिला के साथ नरेला बाजार गया था, तभी उन पर हमला हो गया।
युवक को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो दिन बाद उसे छुट्टी मिल गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार हमलावरों की पहचान कर उसे पकड़ने में जुट गई है।