नोएडा। सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है। इसमें भाजपा जिला मंत्री के नेम प्लेट लगी कार पर सवार होकर एक युवक स्टंट कर रहा है। यह वीडियो गौतमबुद्धनगर का बताया जा रहा है।
यूजर ने ट्विटर पर कमिश्नरेट पुलिस को टैग कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संबंधित अधिकारियों ने तीनों जोन के डीसीपी और डीसीपी यातायात को वीडियो की जांच कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
थार गाड़ी के छत पर बैठकर किया डांस
Noida Viral Video: मने हीरो ना बनाना विलन रहने दे… ये देखिए काफ़िला बीजेपी के नेता जी का! खतरनाक थार स्टंट करते दिखे युवा मोर्चा के नेता pic.twitter.com/vNEcGy73AW
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) October 3, 2022
बताया जा रहा है कि भाजपा जिला मंत्री का बेटा थार गाड़ी के छत पर बैठकर डांस कर रहा है। थार के साइड में एक मर्सिडीज चल रही है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रसारित वीडियो में एक युवक थार गाड़ी की छत पर बैठकर डांस कर रहा है। गाड़ी पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री की नंबर प्लेट लगी है।
वीडियो पर कमेंट करने वाले लोग युवक को जिला मंत्री का बेटा बता रहे हैं, वहीं थार के पीछे साइड में ओपन मर्सिडीज में तीन युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है थार किसी प्रिंस शर्मा के नाम पर है, लेकिन युवक पिछले कई साल से जिले में नहीं आया है। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि वीडियो पुराना है।