Home Breaking News रिश्तों का कत्ल: 7 बीघा जमीन के लिए युवक ने सगे भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रिश्तों का कत्ल: 7 बीघा जमीन के लिए युवक ने सगे भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट

Share
Share

उत्तर प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में एटा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के कोतवाली देहात इलाके के श्रीकरा गांव में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर ही कर दिया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भाई ने ही जितेंद्र व उसकी पत्नी प्रीति की हत्या मांस काटने वाले बांका और हथौड़े से की है. उसके बाद दोनों हत्यारों ने पास के ही तालाब में हाथ धोए. कसाई दोस्त के यहां जाकर सो गए. पुलिस ने बताया कि यह हत्याकांड संपत्ति विवाद को लेकर हुआ है. मांस विक्रेता (कसाई) को 5 लाख का लालच देकर उसने इस वारदात में उसको भी मिलाया था. दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

बजट में किसे क्या मिला, आसान भाषा में समझें सारी बड़ी बातें

एटा जिले के एसएसपी उदय शंकर सिंह के अनुसार 30 जनवरी की सुबह श्रीकरा निवासी जितेंद्र और उसकी पत्नी प्रीति की गला रेतकर व हथौड़े से मारकर उसकी हत्या की गई थी. हत्या करने वाला और कोई नहीं उसका ही सगा भाई पंकज निकला है. पंकज ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त व मांस विक्रेता प्रवेंद्र का सहारा लिया. दोनों ने साथ मिलकर मांस काटने वाला बांका से प्रहार कर भइया और भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी.

इस तरह वारदात को दिया अंजाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्यारों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब जितेंद्र सोमवार की सुबह शौच के लिए बाग में गया हुआ था. प्रीति अकेले छत पर थी. तभी दोनों पहुंचे और भाभी प्रीति को खींचकर नीचे ले आए और मांस काटने वाले बांके से उस पर कई वार किए. तब तक जितेंद्र भी वहां आ पहुंचा. उसका मुंह दबाकर दोनों ने उस पर भी कई हमले किए और बुरी तरह घायल कर दिया. फिर तब तक उस पर हमला करते रहे जब तक उसकी जान नहीं निकल गई. इसके बाद हत्यारों ने दोनों के शव बाहर निकालकर बरामदे में डाल दिया.

See also  बदायूं में इंसान बना हैवान! बंदर के बच्चे को युवक ने पीट-पीट कर किया अधमरा

इसके बाद हाथों और कपड़ों में लगे खून के धब्बों को मिटाने के लिए दोनों ने पास के ही तालाब में धोया. खून से सने कपड़ों को वहीं फेंक दिया. पंकज अपने कसाई दोस्त के साथ अमांपुर चला गया. वहां पर जाकर सो गया. इस घटना के बाद से लोगों को पता चला की जितेंद्र और प्रीति की किसी ने बेरहम हत्या कर दी. तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

7 बीघे जमीन का है मामला

थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये पता चला कि दोनों पर तब तक धारदार हथियारों से हमला किया गया. जब तक जान नहीं निकल गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि दोनों ही शरीर के 8-8 टुकड़े किए गए हैं. इस हत्या के पीछे की वजह बताते हुए पुलिस ने कहा कि जमीन को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्यारे पंकज को लग रहा था कि मां 7 बीघे जमीन पूरी जितेंद्र को दे देगी उसके हाथ में कुछ नहीं आएगा. इसी के चलते उसने अपने भाई और भाभी की हत्या को अंजाम दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...