Home Breaking News नोएडा में अवैध संबंधों के शक में युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में अवैध संबंधों के शक में युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Share
Share

नोएडा। पत्नी के अवैध संबंधों के शक में दिहाड़ी कामगार ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। आरोपित पति की तलाश की जा रही है।

सेक्टर-118 स्थित अजनारा अंब्रोसिया सोसायटी के सामने खाली प्लाट में झुग्गी बनकर रह रहे परिवार के साथ गुवाहाटी, असम का सुनील दास अपनी पत्नी व तीन पुत्रियों के साथ पिछले करीब दो वर्षों से रह रहा है। पति-पत्नी के बीच पिछले दो तीन दिन से आपसी विवाद चल रहा था।

आरोप है कि पति सुनील दास अपनी पत्नी पर अन्य किसी से संबंध को लेकर शक करता था। दीपावली के दिन दोपहर करीब ढाई बजे सुनील दास ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है। मौके का उच्च अधिकारियों व फारेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया।

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि आरोपित सुनील दास की गिरफ्तारी के लिए छह टीम गठित कर तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  सियासी संकट के बीच प्रचंड पहुंचे नेपाल में ओली से मिलने, 8 जुलाई तक टली स्थायी समिति की बैठक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...