Home Breaking News हाथरस कोतवाली के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, फिर नाले में कूदा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हाथरस कोतवाली के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, फिर नाले में कूदा

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सनीसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने कोतवाली के सामने अपने कपड़ों में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, जैसे ही युवक जलने लगा, पास में स्थित नाले में कूद गया. वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.

युवक का आरोप है कि उसे कुछ लड़के परेशान किया करते थे. इसी से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया. युवक का नाम राकेश है. वह अपने परिवार के साथ शहर के नाई का नगला इलाके में रहता है. उसकी एक परचून की दुकान भी है. उसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है. उसने पिछले साल ही बीए की परीक्षा पास की है.

बैरक नंबर एक, कैदी नंबर 338, आजम खान का नया पता… रामपुर जेल में ऐसे गुजरी रात

शरीर पर केरोसिन डाल लगाई आग

घटना कोतवाली सदर की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक आया और खुद के शरीर पर केरोसिन डाल ली. इसके बाद शरीर में आग लगा ली. आग लगते ही वह चिल्लाने लगा. इस बीच, वह नाले में कूद गया. वहीं, कोतवाली में बैठे पुलिसकर्मी भी भागे-भागे आए. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है. साथ ही धमकियां भी दी जा रही हैं.

अस्पताल में भर्ती युवक

हालांकि, बेटा ऐसा करेगा, इसकी भनक तक उसके माता-पिता को नहीं थी. खुद पुलिस ने घरवालों की सूचना दी तो वह पहुंचे. पिता ने बताया कि बेटे ने कभी भी किसी तरह की कोई परेशानी की शिकायत नहीं की थी. इस मामले में कोतवाली निरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवक से पूछताछ की है. घटना की जांच की जा रही है. वहीं, अस्पताल की इमरजेंसी में युवक भर्ती था, जहां परिजन पहुंचे तो वह रोने लगा. इसके बाद उसके घरवालों ने समझाया, तब जाकर शांत हुआ.

See also  पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...