Home Breaking News युवक की शादी तय हुई तो प्रेमिका ने उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, उसके बाद जानिए क्या हुआ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक की शादी तय हुई तो प्रेमिका ने उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, उसके बाद जानिए क्या हुआ

Share
Share

मुजफ्फरनगर। रिश्ता तय होने से खफा प्रेमिका ने कागज काटने वाले कटर से प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। गंभीर रूप से घायल प्रेमी के जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया। अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है लेकिन पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले है और मुस्लिम बिरादरी के हैं।

चरथावल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम बिरादरी के प्रेमी युगल में आठ से साल से प्रेम संबंध थे। दोनों ने एक साथ रहने की कमस खाई थी। इसकी जानकारी दोनों के स्वजन को भी थी और उन्होंने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया था, क्योंकि दोनों एक ही गली में रहते हैं। एक माह पहले प्रेमी के स्वजन ने उसका रिश्ता मेरठ जिले के एक कस्बे से कर दिया था।

शनिवार को प्रेमिका ने आखिर बार प्रेमी से मिलने की बात कही। बताया गया है कि रविवार सुबह प्रेमी वैगनआर लेकर सुबह आठ बजे गांव से निकला और रास्ते में प्रेमिका को साथ बैठा लिया। दोनों ने पहले एक होटल में खाना खाया और इसके बाद प्रेमी युगल सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में स्थिति कमल टॉकिज के पास एक गेस्ट हाउस के कमरे में पहुंचे।

प्रेमिका पर था कटर 

बताया गया है कि साढ़े तीन बजे जब दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी प्रेमिका ने पहले से साथ लेकर आई कागज काटने वाले कटर से प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। छीना झपटी में प्रेमिका के हाथ में भी कटर लग गया। प्रेमी के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।

See also  दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटॉप करते थे चोरी

जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारी

एएसपी एवं सीओ सिटी व्योम बिंदल व सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और दोनों से पूछताछ करने के बाद दोनों के स्वजन को जानकारी देने के लिए चरथावल थाना पुलिस को सूचित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने प्रेमी की हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया। प्रेमिका को प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

किसी ने नहीं दी तहरीर

सिविल लाइंस थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया, इस संबंध में अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। छीना झपटी में हाथ में कटर लगने से युवती भी चोटिल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद युवती पुलिस की हिरासत में है। उन्होंने युवती की 22 साल और युवक की 24 साल उम्र बताई है। दोनों एक ही जाति के हैं और मुस्लिम बिरादरी से हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...