Home Breaking News गोरखपुर में एक फुट जमीन के लिए छोटे भाई की हत्‍या, डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोरखपुर में एक फुट जमीन के लिए छोटे भाई की हत्‍या, डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा

Share
Share

गोरखपुर। गोरखपुर जिले के जंगल तिनकोनिया नंबर एक गांव में भूमि विवाद में युवक ने छोटे भाई को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों की मदद से गंभीर स्थिति में पत्नी बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।

यह है पूरा मामला

गांव के केवटहिया टोला निवासी जितेंद्र उर्फ आलू का मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। पत्नी सुधा ने शाहपुर थाना पुलिस को बताया कि रात में नशे में घर पहुंचे जितेंद्र के बड़े भाई धर्मेंद्र हंगामा करने लगे। मना करने पर दरवाजे पर खड़े होकर गाली देने लगे। हटाने का प्रयास करने पर डंडे से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से जितेंद्र अचेत होकर गिर गए। गंभीर स्थिति में पड़ोसियों की मदद से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि सुधा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया गया है।

13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

मामी पर भांजे को भगाने का आरोप

एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे को भगाने के आरोप में थाना पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार खोराबार की एक लड़की की शादी दस वर्ष पहले गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में हुई है। नाबालिग के पिता की शादी भी उसी गांव में हुई है।

See also  प्रतिकार यात्रा बवाल मामलाः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर चलेगा मुकदमा, 81 आरोपियों के नाम होंगे वापस

यह है आरोप

व्यक्ति ने तहरीर में बताया है कि उसके सबसे छोटे बेटे की उम्र 16 वर्ष है। ननिहाल आने-जाने के दौरान रिश्ते में लगने वाली उसकी मामी से बेटे की बातचीत होने लगी। आरोप है कि महिला उसके बेटे को बहला फुसलाकर भगा ले गई है। नाबालिग के पिता का कहना है कि उसका पुत्र हैदराबाद में रहता है। उसकी मां से एक माह पहले तक मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उसके बाद से उसका फोन बंद चल रहा है। नाबालिग के पिता ने बेटे के साथ अनहोनी की आंशका भी जताई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...