Home Breaking News दुष्कर्म के मामले में सात माह से फरार चल रहा युवक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दुष्कर्म के मामले में सात माह से फरार चल रहा युवक गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपित रवि लखीना को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित छह माह से फरार था। उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था। आरोपित पहले दो शादियां कर चुका है। दोनों पत्नियों से उसे बच्चे भी हैं। इसने फर्जी प्रोफाइल बनाकर मैट्रिमोनियल साइट शादी डाट काम के जरिए पीड़ित महिला से संपर्क कर शादी करने का झांसा दिया था।

कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित

खुद को तलाकशुदा बताकर उसने शादी करने का झांसा देकर महिला को कई बार हवस का शिकार बनाया। आरोपित के शादीशुदा होने का पोल खुलने पर पीड़िता ने वसंतकुंज उत्तरी थाने में आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था। विशेष आयुक्त अपराध शाखा रविंद्र सिंह यादव के मुताबिक रवि लखीना, चंदरनगर, जनकपुरी का रहने वाला है। बीते 17 सितंबर को कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। सात मई को पीड़िता ने वसंतकुंज नार्थ थाने में शिकायत कर आरोप लगाया था कि वह विधवा है और अकेली रहती है। आरोपित से वह मैट्रिमोनियल साइट शादी डाट काम के जरिए मिली थी।

ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

आरोपित व्यक्ति पहले से शादीशुदा

आरोपित ने मैट्रिमोनियल साइट पर खूबसूरत प्रोफाइल से फर्जी प्रोफाइल बनाया था ताकि कोई युवती अथवा तलाकशुदा महिला उससे प्रभावित होकर शादी के लिए तैयार हो सके। पीड़िता को झांसे में लेकर आरोपित ने उसे हवस का शिकार बनाया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपित व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और उसकी दो पत्नियां और दो बच्चे हैं।

See also  प्राइवेट कंपनी द्वारा कानपुर में 25 हज़ार करोड़ की जांच करेगी ईओडब्लू,,5 हज़ार निवेशको को प्लाट और फ्लैट देने का झांसा देकर की थी धोखाधड़ी

फर्जी प्रोफाइल का झांसा देकर धोखाधड़ी

उसने फर्जी प्रोफाइल का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी की और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डीसीपी अमित गोयल की टीम को गत दिनों सूचना मिली की रवि लखीना, सेक्टर 48, गुरुग्राम, हरियाणा आ सकता है। पुलिस टीम ने वहां से रवि को गिरफ्तार कर लिया। वह स्नातक पास है। उसकी दो पत्नियां और दो बच्चे हैं। इसका पहले निजी व्यवसाय था। वह मैट्रिमोनियल साइट्स पर बदले हुए नाम से अपनी फर्जी हैंडसम प्रोफाइल बनाता था और महिलाओं को झांसे में लेकर दुष्कर्म व ठगी करता था। प्रोफाइल में उसने खुद को तलाकशुदा बताया था।

Share
Related Articles