Home Breaking News नोएडा में देसी तमंचा लेकर मेट्रो में सफर करने पहुंचा युवक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में देसी तमंचा लेकर मेट्रो में सफर करने पहुंचा युवक गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर रविवार रात एक युवक तमंचा लेकर पहुंच गया। जांच के दौरान सीआइएसएफ के उपनिरीक्षक तमंचा बरामद कर लिया। आरोपित को पुलिस को सौंपकर अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

सीआइएसएफ के उप निरीक्षक नीरज कुशवाह ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया रविवार शाम वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब आठ बजकर 23 मिनट पर एक यात्री आया। उसने बताया कि उसके पास हस्तनिर्मित तमंचा है। सुरक्षाकर्मियों ने उससे दिखाने को कहा।

मेरठ का रहने वाला है युवक

उसने बताया कि वह गलती से तमंचा अपने साथ ले आया है। आरोपित ने अपना नाम मुनव्वर और पता मेरठ की जाकिर कालोनी बताया। सीआइएसएफ के जवानों ने आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया।

इमरान खान का समर्थक था ये मशहूर टीवी एंकर, रहस्यमयी रूप से हुआ था गायब, अब 5 महीने बाद लौटा घर

उसका कोई वारदात का इरादा नहीं था: पुलिस

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी का कहना है कि आरोपित के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है कि वह तमंचा कहां से लाया था। तमंचा लेकर कहां जा रहा था। उसका इरादा कोई वारदात करने का था। साथ ही मेरठ पुलिस से संपर्क साधकर जानकारी की जा रही है कि कहीं मुनव्वर का कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है।

See also  यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...