Home Breaking News नोएडा के सेक्टर-45 में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर युवक की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के सेक्टर-45 में निर्माणाधीन इमारत से गिरकर युवक की मौत

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-45 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मनोज के भाई ने भी कर ली थी खुदकुशी

मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर के 18 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को भी दे दी गई है। जांच में सामने आया है कि मनोज के भाई ने भी करीब दो माह पहले खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद से ही मनोज तनाव में रहता था। पुलिस के मुताबिक मनोज सेक्टर-48 में किराये के मकान में रहता था और मजदूरी करता था।

रविवार रात दस बजे के करीब वह दोस्त हरिओम के पास सेक्टर-45 गया था। हरिओम एक निर्माणाधीन इमारत में काम करता है और वहीं पर रहता है। मनोज के आने के बाद हरिओम सब्जी लेने चला गया। इसी दौरान मनोज संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

मनोज के खुदकुशी करने की आशंका

आसपास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि मनोज ने खुदकुशी की है। मृतक के स्वजन ने अभी तक संबंधित कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्वजन अगर शिकायत करते हैं और मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुरा गांव का 26 वर्षीय चंदन पंडित फैक्ट्री में काम करते समय ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया। एक निजी अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है।

See also  नोएडा पोस्टमार्टम हाउस में खराब हुआ डीप फ्रीजर तो सड़ने लगे शव, जानिए पूरी खबर
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...