Home Breaking News पुलिस पूछताछ में युवक की अटैक से मौत: पुलिस कर रही सांप काटने से मौत का दावा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया जबरन हस्ताक्षर का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस पूछताछ में युवक की अटैक से मौत: पुलिस कर रही सांप काटने से मौत का दावा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया जबरन हस्ताक्षर का आरोप

Share
Share

औरैया में पुलिसिया कार्रवाई पर एक बार फिर गंभीर आरोप लग रहे हैं. यहां पूछताछ के लिए एक शख्स को पहले थाने पर लाया गया, फिर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. अब परिजनों ने ये आरोप लगाया है कि थाने में उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी, इसीलिए उसकी तबीयत बिगड़ी और रास्ते में मौत हो गई.

उधर पुलिस ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस का कहना है युवक की मौत सांप काटने से हुई है.

कहां का है पूरा मामला?

युवक की संदिग्ध मौत का ये मामला औरैया के सहार थाना क्षेत्र का है. जहां एक शराब ठेके के पास मृतक राकेश उर्फ मुन्नू सैनी पानी गिलास और नमकीन की दुकान चलाता था. जबकि परिजनों का कहना है पुलिस ने उसे गांजा बेचने के आरोप में पकड़ा और थाने ले जाकर उसके साथ मारपीट की.

कानपुर में छात्र पर हमला: स्कूल में साथी ने चाकू से गोदा, इलाज के दौरान मौत, छात्रा से दोस्ती का था विवाद

परिजनों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने थाने में उसे इतना मारा-पीटा कि वह वहीं गिर पड़ा. सुबह होकर पुलिस ने परिजनों से राकेश को अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया. परिजनों का ये भी कहना है कि पुलिस ने मृतक के बेटे को 5 लाख मुआवजा दिलाए जाने की बात कहकर सांप के काटने से हुई मौत की तहरीर पर उससे जबरन साइन करवा लिया है. यही वजह है कि पुलिस इस मौत की वजह सांप के काटना बता रही है.

See also  माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, 2.5 लाख का था इनामी

एसपी ने कराई मामले की जांच

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस पर लग रहे आरोप गलत हैं. उन्होंने खुद सीओ बिधूना से मामले की जांच करवाई है. राकेश को 30 जुलाई को गांजा बेचने की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. और बाप-बेटे दोनों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था.

वहीं तहरीर के आधार पर बाद में मृतक शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...