Home Breaking News नोएडा में सांडों की लड़ाई में युवक की मौत, जानिए पूरी खबर
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में सांडों की लड़ाई में युवक की मौत, जानिए पूरी खबर

Share
Share

नोएडा शहर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात को दो सांडों की लड़ाई के बीच गोरखपुर के रहने वाली एक युवक की जान चली गई। जब युवक काम करके कंपनी से वापस कमरे पर जाने के लिए लौट रहा था तो उसी दौरान दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच में युवक पास से गुजरा और एक सांड ने युवक की गर्दन में अपने सींग को घुसा दिया।

बता दें कि, इस घटना में युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा नोएडा के होजरी कांप्लेक्स में स्थित शाही एक्सपोर्ट के सामने का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, गोरखपुर का रहने वाला 32 साल का अभिषेक नोएडा के होजरी कांप्लेक्स में स्थित एक फैक्ट्री में काम किया करता था। वह नोएडा के ही याकूबपुर गांव में किराए के एक मकान में कमरा लेकर रहता था।

स्थानीय लोगों के प्रयास से भागे सांड

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात को अभिषेक कंपनी से वापस लौट रहा था। उसी दौरान शाही एक्सपोर्ट के बाहर दो सांड आपस में भिड़ गए थे। अभिषेक ने अपनी बाइक को सांडों की लड़ाई से बचाते हुए निकालने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन उसके बावजूद भी वह चपेट में आ गया। लड़ाई के दौरान एक सांड ने अपना सींग अभिषेक की गर्दन में दे मारा। आसपास में मौजूद लोगों ने लड़ते हुए सांड को बड़ी मुश्किल से भगाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर अभिषेक को इलाज के लिए फौरन अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया।

See also  किसानों के साथ केजरीवाल सरकार कर रही अन्याय: BJP

कुछ दिन पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिन पहले ही नोएडा सेक्टर-63 में एक युवक अपने बेटे को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान युवक पर सांड ने पीछे से हमला कर दिया। मौके पर अफराततफरी मच गई थी। बुरी तरह घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर इलाज के दैरान युवक की मौत हो गई थी। बीते कुछ दिनों से आवारा पशुओं का आतंक बढ़ गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...