Home Breaking News युवक ने बचपन के दोस्त की पत्नी से की शादी, पति ने दोस्त और पत्नी दोनों को मार डाला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

युवक ने बचपन के दोस्त की पत्नी से की शादी, पति ने दोस्त और पत्नी दोनों को मार डाला

Share
Share

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिमी जिले के सफदरजंग एन्क्लेव थाना इलाके में एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त की पत्नी से ही शादी कर ली। इस बात से नाराज युवक ने अपनी पूर्व पत्नी और दोस्त पर बीच सड़क पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपित उन्हें सफदरजंग अस्पताल के गेट पर खून से लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सागर नामक युवक और महिला ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने हत्या के मामले को महज छह घंटे के अंदर सुलझाते हुए आरोपित गंधर्व उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसने युवती से एक मंदिर में शादी की थी। वे दोनों नोएडा रहने लगे। कुछ समय पूर्व सागर उसकी पत्नी से मिला था।

प्रेम प्रसंग के बाद कर ली शादी

इसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए और बाद में दोनों ने शादी कर ली। इसी बात से गुस्सा होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने लथपथ खून से शव को देखा

पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि ड्यूटी कांस्टेबल सफदरजंग अस्पताल को सूचना मिली कि सफदरजंग अस्पताल के गेट नंबर -2 के फुटपाथ पर एक युवती और एक युवक खून से लथपथ पड़े हुए है। दोनों को गंभीर चोटें लगी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गोकुलपुरी के सागर के रूप में हुई।

See also  मुख्तार अंसारी इस्लामिक आतंकवादी - यूपी के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला

आगे पुलिस को पता चला कि महिला के दाहिने गाल पर गहरी चोट के निशान थे। जांच में पुलिस को पता चला कि महिला ने करीब डेढ़ साल पहले नई दिल्ली के एक मंदिर में सन्नी से शादी की थी। इसके बाद वे नोएडा में रह कर एक अस्पताल में काम करने लगे। इसी बीच सन्नी की पत्नी उसके बचपन के दोस्त सागर के संपर्क में आई।

इसके बाद दोनों के बीच नाजायज संबंध शुरू हो गया। टीम ने सागर के माता-पिता से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि सन्नी पिछले एक सप्ताह से सागर को लड़की से दूर होने के लिए कह रहा था। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। टीमों ने नोएडा, गोकुलपुरी, कुसुमपुर पहाड़ी, कड़कड़डूमा और अन्य आसपास के इलाकों में छापेमारी कर आरोपित गंधर्व उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया।

15 दिन पहले हुई थी मृतक महिला व व्यक्ति की दोस्ती

पूछताछ ‌के दौरान आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त सागर की उसकी पत्नी से दोस्ती हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच नाजायज संबंध हुआ और दोनों ने शादी कर ली। आरोपित ने दोनों पर हमला करने की बात भी स्वीकार की है। आरोपित ने आगे बताया कि करीब 15 दिन पहले ही सागर और उसकी पत्नी की मुलाकात हुई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...