Home Breaking News गीता कॉलोनी में युवक ने खुद को गोली मारकर दे दी जान
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

गीता कॉलोनी में युवक ने खुद को गोली मारकर दे दी जान

Share
Share

नई दिल्ली। गीता कालोनी इलाके में एक युवक ने कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान राजकुमार (26) के रूप में हुई है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पिस्टल को कब्जे में लेकर प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजकुमार अपने परिवार के साथ गीता कालोनी में रहते थे। परिवार में मां के अलावा दो भाई व एक बहन है। राजकुमार कार्यक्रम में संगीत बजाने का काम करते थे। बुधवार शाम वह घर पर मौजूद थे, करीब चार बजे उन्होंने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मार ली। आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जब कमरे में पहुंचे तो राजकुमार को खून से लथपथ हालत में देखकर उनके होश उड़ गए। गंभीर हालत में उन्हें डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार से पूछताछ कर पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि राजकुमार के पास अवैध पिस्टल कहां से आई थी।

उधर, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की एक कालोनी की एक किशोरी के साथ पड़ोसी फैक्ट्री कर्मी ने छेड़छाड़ की और फैक्ट्री में खींचने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित मौके से भाग निकला। मामले में पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।मसूरी क्षेत्र की महिला का कहना है कि बुधवार रात उनके घर पर पड़ोसी उनकी बेटी को बुलाने आई थी।

See also  संयुक्त राष्ट्र को किसानों की 'अवैध गिरफ्तारी' पर पत्र

बेटी बाहर गई तो सामने फैक्ट्री में काम करने वाले नानक नाम के आरोपित ने बेटी को मुंह पर हाथ रखकर छेड़छाड़ की और फैक्ट्री के भीतर ले जाने का प्रयास किया। बेटी के शोर मचाने पर वह बाहर आ गई और लोग एकत्र हो गए। इस पर आरोपित मौके से भाग गया। मसूरी थाना प्रभारी रविंद्र चंद पंत का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...