Home Breaking News लूट का विरोध करने पर चाकू घोपकर युवक की हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

लूट का विरोध करने पर चाकू घोपकर युवक की हत्या

Share
Share

नई दिल्ली। वेलकम इलाके में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर एक युवक पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। युवक का मोबाइल और अन्य सामान लूटकर बदमाश फरार हो गए। वारदात के वक्त युवक अपने दो दोस्तों के साथ टहलने के लिए निकला था, खून से लथपथ हालत में पुलिस ने भारत बजाज को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। करीब एक घंटे बाद डाक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। दो किन्नरों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, भारत बजाज अपने परिवार के साथ कांति नगर में रहते थे। परिवार में पिता, बड़े भाई गोलू बजाज हैं। भारत कांति नगर मार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। स्वजन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को खाना खाने के बाद अपने दो दोस्त काले और प्रिंस के साथ टहलने के लिए निकला था, रात करीब 11:30 बजे तीनों टहलते हुए शाहदरा के केशव चौक पर पहुंच गए।

वहां सड़क किनारे खड़े दो से तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू की नोक पर लूटपाट करने लगे। काले और  प्रिंस ने बदमाशों को अपने रुपये और मोबाइल दे दिए, जबकि भारत ने इन्कार कर दिया। भारत लूटपाट का विरोध करने लगा, तभी एक बदमाश ने चाकू से उसके पेट में दो से तीन वार कर दिए। उसके बाद भारत की जेब से मोबाइल और रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए। भारत के दोस्तों ने घटना की सूचना स्वजन और पुलिस को दी।

See also  यूक्रेन से लौटे छात्रों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, हालचाल पूछा और तस्वीरें भी खिंचवाईं
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...