बरेली : हाफिजगंज के युवक ने मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी दी है। आरोपित द्वारा इंस्टाग्राम आइडी पर पोस्ट की गई धमकी का स्क्रीनशॉट लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता ने एक्स पर पोस्ट कर बरेली पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक, आरोपित अनस अंसारी हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा के खाता मोहल्ला का रहने वाला है। इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल पर शटरिंग जोड़ते समय गिरा मजदूर, घायल
जासं, बरेली: निर्माणधीन कुतुबखाना पुल पर रविवार को हादसा हो गया। शटरिंग के लिए लोहे की राड जोड़ते समय एक मजदूर 15 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इससे उसके हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद कार्यदायी संस्था मंटेना इंफ्रासोल के जिम्मेदारों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
एक बार फिर टूटा केदारनाथ धाम के पीछे का ग्लेशियर, हर तरफ छाया सफेद धुंआ, इस साल 4 बार हुई ऐसी घटना
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कोतवाली से कुतुबखाना तक 111 करोड़ से कुतुबखाना पुल का निर्माण चल रहा है। पुल का 60 फीसद से अधिक काम पूरा करना का दावा किया जा रहा है। रविवार को पी सिक्स (पिलर छह) के लिए लोहे के एंगल व अन्य ग्रिल खड़े किए जा रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। मजदूर हरदोई क्षेत्र का रहने वाला है। सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार ने बताया कि घायल मजदूर खतरे से बाहर है, कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।