Home Breaking News होली मनाने दोस्त के घर गये युवक की मौत, दो गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

होली मनाने दोस्त के घर गये युवक की मौत, दो गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दनकौर के ऊंची दनकौर के रहने वाले मनीष शर्मा के शव को ठिकाने लगाने ले जा रहे राशिद और सलमान नाम के दो युवकों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. मनीष शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता पता चलेगा. इस बीच मृतक के परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर की मांग को लेकर कोतवाली दनकौर पर हंगामा किया.

यह तस्वीर 23 वर्षीय मनीष शर्मा की है जो ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में बाउंसर का काम करता था. बुधवार की शाम को कस्बे के रहने वाले राशिद और सलमान उसे अपने घर होली खेलने के बहाने लेकर आए थे. देर शाम मनीष के परिवार वालों को सूचना मिली कि राशिद और सलमान मनीष को बेसुध अवस्था बाइक पर लेकर जा रहे थे. उसी दौरान कस्बे के लोगों ने इसे देख शोर मचा दिया. आरोपी मनीष को मौके पर फेंक कर फरार हो गए. परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मनीष की हालत काफी खराब थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीष को ग्रेटर नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि मनीष के भाई हैप्पी शर्मा की शिकायत पर सलमान और रसीद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज दोनो के गिरफ्तारी कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है मनीष होली मनाने के लिये राशिद और सलमान के घर गया था जहां तीनों जमकर कई प्रकार नशीले पदार्थों से नशा किया था. इस दौरान मनीष बेसुध हो कर गिर पड़ा, जिसके कारण राशिद और सलमान उसे मरा समझ कर घबरा गये और उसके शरीर को ठिकाने लगाने जा रहे थे, तभी लोगों ने देख लिया. एडिशनल डीसीपी का कहना है कि दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उनका कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा

See also  हमले का आज 10वां दिन, खारकीव में यूक्रेन का कमबैक, नाटो पर भड़के जेलेंस्की, जानें 10 बड़ी बातें
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...