Home Breaking News YouTube लाएगा नया फीचर, एआई की मदद से बना सकेंगे गाने
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

YouTube लाएगा नया फीचर, एआई की मदद से बना सकेंगे गाने

Share
Share

आने वाले समय में AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक क्रांति के रूप में उभरकर सामने आने वाली है. हर क्षेत्र में AI का उपयोग होने वाला है. इस टेक्नॉलॉजी ने दुनियाभर को हैरान किया है. वहीं अब वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब AI के तहत अपने गानों का उपयोग करने के लिए कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों के संपर्क में है.

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब इस टेक्नॉलॉजी के तहत अपने यूजर्स को अपने कलाकारों के संगीत का उपयोग करने की इजाजत देना चाहता है. और इसके लिए उसने सोनी म्यूजिक, यूनिवर्सल म्यूजिक और वार्नर रिकॉर्ड्स जैसी बड़ी कंपनियों से संपर्क साधा है. इस मामले को लेकर यूट्यूब की इन कंपनियों से बातचीत चल रही है. यह डील कॉपीराइट से संबंधित है.

‘ड्रीम ट्रैक’ को आगे बढ़ाना चाहता है यूट्यूब

बता दें कि यूट्यूब ने साल 2023 में ‘ड्रीम ट्रैक’ नाम से एक छोटा सा फीचर टेस्ट किया था. जो कि सफल रहा था. इसकी सफलता के बाद अब रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि यूट्यूब इसे इस साल में लॉन्च कर सकता है. इसे यूट्यूब ने तब आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं किया था. इसके तहत कोई भी आसानी से AI सॉन्ग बना पाएगा. इस फीचर के आने के बाद आम लोग अपनी इच्छा से यूट्यूब पर गाने बना सकेंगे.

सिंगर और कंपोजर्स को सता रहा डर

AI एक तरह से हमारे लिए सुविधाजनक भी है और इसके नुकसान भी है. संगीत जगत में AI की बात करें तो कई सिंगर और कंपोजर्स को डर है कि AI उनके काम में नुकसान न पहुंचा दे. गौरतलब है कि 2024 की शुरुआत में कई मशहूर संगीत हस्तियों ने AI का उपयोग इस डर से बंद करने के लिए कहा था जिससे कि कलाकारों को कोई नुकसान न पहुंचे.

See also  हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो 'आई' भी बोलता है और AI भी... नमो ऐप दिखाकर PM मोदी ने बिल गेट्स को किया चित
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...