Home Breaking News YouTuber बॉबी कटारिया को फ्लाइट में स्मोकिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

YouTuber बॉबी कटारिया को फ्लाइट में स्मोकिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

Share
Share

नई दिल्ली। यूट्यूबर और बाडी बिल्डर बाबी कटारिया (YouTuber Bobby Kataria) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने बाबी कटारिया पर यह मामला उसके द्वारा स्पाइसजेट विमान के अंदर सिगरेट जलाते हुए वीडियो बनाने को लेकर दर्ज किया है।

स्पाइसजेट प्रबंधन ने थाने में इस बाबत शिकायत दी, जिसके बाद आइजीआइ थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस अब इस मामले में पूछताछ के लिए आरोपित को थाने बुलाएगी। प्राथमिकी सिविल एविएशन एक्ट के तहत की गई है।

बता दें कि पिछले हफ्ते कटारिया का स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करते एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटना की जांच के आदेश दिए थे।

बीच सड़क कुर्सी-मेज लगाकर पी शराब

बाबी कटारिया के खिलाफ उत्तराखंड के देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी-मेज लगाकर शराब पीने और बुलेट दौड़ाने को लेकर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि फ्लाइट में किसी भी यात्री को धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है, इसके बावजूद वायरल वीडियो में कटारिया को विमान में सिगरेट जलाते और धूम्रपान करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को लेकर गुरुवार को सिंधिया ने कहा था कि इस तरह के खतरनाक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वीडियो की जांच की जा रही है।

स्पाइसजेट ने दी थी सफाई

स्पाइसजेट ने वीडियो को लेकर मामला बढ़ने पर सफाई दी थी। उसके अनुसार, ये वीडियो 20 जनवरी का है, जब विमान एसजी706 को दुबई से नई दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। स्पाइसजेट ने कहा था कि किसी भी क्रू की इस पर नजर नहीं गई। शिकायत के बाद बाबी को 15 दिनों के लिए नो फ्लाइंग लिस्ट में डाला गया था।

See also  यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का नया पैटर्न वर्ष 2023 से लागू करें : मुख्यमंत्री
Share
Related Articles