Home Breaking News YouTuber ने हेलीकॉप्टर से लटककर किया खतरनाक स्टंट, हवा में किए Pull-Ups, बनाया रिकॉर्ड
Breaking Newsराष्ट्रीय

YouTuber ने हेलीकॉप्टर से लटककर किया खतरनाक स्टंट, हवा में किए Pull-Ups, बनाया रिकॉर्ड

Share
Share

नई दिल्ली। Guinness World Record- कहते हैं अगर कोई इंसान किसी चीज को पाने की कोशिश करे तो वह उसे हासिल करने में अपनी जान लगा देता है। ऐसा ही कारनामा एक डच यूट्यूबर्स की जोड़ी ने किया है। डच यूट्यूबर्स की जोड़ी ने हेलिकाप्टर पर हवा में लटककर एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अर्मेनिया के रोमन सहराडियन द्वारा बनाया गया 23 का पिछला रिकार्ड तोड़ा है।

एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप लगाए

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, स्टेन ब्राउनी और अर्जेन अल्बर्स ने एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप लगाए और उन्होंने 6 जुलाई 2022 को बेल्जियम के एंटवर्प में होवेनन एयरफील्ड में रिकॉर्ड को अपने नाम किया। अर्जेन ने हेलिकाप्टर पर लटककर हवा में ही 24 पुल-अप लगाए। अर्जेन ने अर्मेनिया के रोमन सहराडियन द्वारा बनाया गया 23 का पिछला रिकार्ड तोड़ा। हालांकि, स्टेन ब्रुइनिंक ने एक मिनट में 25 पुल-अप के साथ अर्जेन को पीछे छोड़ दिया और ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इस रिकार्ड को तोड़ने की उपलब्धि का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने यूट्यूब हैंडल पर शेयर किया है।

नीदरलैंड से हैं स्टेन ब्राउनी और अर्जेन अल्बर्स

बता दें कि स्टेन ब्राउनी और अर्जेन अल्बर्स दोनों नीदरलैंड से हैं। GWR के अनुसार, विश्व रिकार्ड के लिए अभ्यास करने के लिए हेलिकाप्टर खोजने में दो एथलीटों को 15 दिन लगे थे। इस दौरान दोनों ने इस रिकार्ड को अपने नाम करने के लिए काफी मेहनत की थी। जिसके बाद उन्होंने हेलिकाप्टर पर हवा में लटककर एक मिनट में सबसे अधिक पुल-अप का रिकार्ड अपने नाम किया। ब्राउनी कैलिस्थेनिक्स के एक विशेषज्ञ हैं। दोनों ही डच यूट्यूबर्स की जोड़ी अपनी वीडियो के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं।

See also  सर्दियों में लौंग का पानी पीने के है एक से बढ़कर एक फायदे, जानें कैसे बनाएं और पीएं
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...