नई दिल्ली। त्योहार कोई भी हो बॉलीवुड सेलेब्स उसे सेलिब्रेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कोरोना काल के दौरान भी सेलेब्स ने दीवाली को काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनके फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए रहे। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में उर्वशी अपने परिवार के साथ पूरी मस्ती से दीवाली सेलिब्रेट करती दिख रही हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि उर्वशी अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ अपनी घर की छत पर दिवाली को इंज्वॉय कर रही हैं। उनके आस पास ढेर सारी आतिशबाजी होती दिख रही है। इस दौरान सभी लोग अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लक्ष्मी’ के फेमस सॉन्ग ‘बुर्ज खलीफा’ पर डांस कर रहे हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 11 लाख (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो की सबसे ख़ास बात ये है कि उसमें उर्वशी की मां भी पूरे जी जान से डांस कर रही हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस को दीवाली की मुबारकबाद देती दिख रही हैं।
उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उर्वशी ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल की जिसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही दी। उर्वशी हाल ही में अरब फैशन वीक में शोस्टॉपर बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं। इस दौरान उनकी खूबसूरती देखने लायक थी। इस फैशन शो के कुछ फोटोज़ और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए थे जिसमें वो सिल्वर कलर के आउटफिट में नजर आ रही थीं।