Home Breaking News अक्षय के गाने पर रवीना और शिल्पा ने साथ में लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

अक्षय के गाने पर रवीना और शिल्पा ने साथ में लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

Share
Share

नई दिल्ली। 90 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियां जब एक ही मंच पर एकसाथ ठुमके लगाते हुए नजर आ जाएं तो लोगों की कई पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। 90 का दशक वैसे भी हर किसी के लिए यादगार और बेहतरीन रहा है। ऐसे में जब बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन एक साथ मंच पर नजर आईं तो लोगों के दिल की धड़कनें तेज हो गईं। लेकिन इन दोनों अभिनेत्रियों को एक साथ एक ही मंच पर देखकर लोगों को अभिनेता अक्षय कुमार की याद आ गई। ऐसा क्यों, आइये आपको बताते हैं…

दरअसल हाल ही में टेलीविजन रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ के मंच पर शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन एक साथ नजर आईं। शिल्पा शेट्टी इस शो की जज हैं और रवीना टंडन शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुई थीं। इस दौरान दोनों अभिनेत्रियों ने साथ में फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर साथ में परफॉर्म किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां मंच पर जमकर ठुमके लगा रही हैं।

लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को अक्षय कुमार की याद आ गई। वीडियो को सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर लोग कमेंट कर अक्षय कुमार को याद कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘कोई अक्षय को बुलाओ’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार की दो एक्स गर्लफ्रेंड एक मंच पर’। इसके अलावा कई लोगों ने वीडयो पर कमेंट करते हुए राज कुंद्रा को भी याद कर रहे हैं।

See also  श्रीलंका ने आर्थिक संकट से निपटने के लिए दो नए मंत्रालय बनाए

बता दें कि 90 के दशक में अक्षय कुमार का नाम कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा था। वहीं शिल्पा और रवीना के साथ भी अक्षय कुमार के रिलेशनशिप के चर्चे जोरों पर रहे हैं। शिल्पा शेट्टी के साथ तो शादी की खबरें भी सामने आने लगी थीं लेकिन कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने पहले शिल्पा शेट्टी के लिए रवीना टंडन को धोखा दिया और फिर बाद में शिल्पा शेट्टी से भी अलग हो गए। अक्षय कुमार साल 2002 में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...