Home Breaking News अखिलेश यादव की रथयात्रा को गाजीपुर डीएम ने नहीं दी अनुमति, पीएम मोदी के कार्यक्रम का दिया हवाला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अखिलेश यादव की रथयात्रा को गाजीपुर डीएम ने नहीं दी अनुमति, पीएम मोदी के कार्यक्रम का दिया हवाला

Share
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की 16 नवंबर को गाजीपुर में होने वाली समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा को अनुमति नहीं मिली है। जिलाधिकारी गाजीपुर ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 16 को गाजीपुर से आजमगढ़ तक विजय रथ यात्रा को अनुमति नहीं दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। उसी दिन आयोजन स्थल पर इंडियन एयरफोर्स के करीब एक दर्जन फाइटर प्लेन का टच एंड गो का भी कार्यक्रम है। पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन पर कड़ी सुरक्षा कारणों से अखिलेश यादव की गाजीपुर से आजमगढ़ तक होने वाली समाजवादी पार्टी विजय रथ यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है। अखिलेश यादव 16 नवंबर को गाजीपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से इनका आजमगढ़ तक समाजवादी पार्टी विजय रथ को लेकर जाने का कार्यक्रम था। अब इनके गाजीपुर के आजमगढ़ तक रथ से जाने के कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिली है।

गाजीपुर में 16 को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की भांवरकोल में जनसभा होनी है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के विजय रथ पर सवार होकर इन दोनों नेताओं को सड़क मार्ग से आजमगढ़ जाना था। रथ यात्रा को गाजीपुर तथा आजमगढ़ की सभी विधानसभा क्षेत्र से गुजरना था। इस दौरान रथ यात्रा पूर्वांचल एकसप्रेस -वे पर भी चलती।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीएस ने उनके कार्यक्रम की बाबत गाजीपुर के जिलाधिकारी को पत्र भेजा था। जिसके अनुसार अखिलेश यादव को 16 नवंबर को प्राइवेट जेट से लखनऊ से वाराणसी और फिर वाराणसी से हेलिकॉप्टर से गाजीपुर आने, जनसभा करने और फिर आजमगढ़ तक विजय रथ यात्रा लेकर जाने की अनुमति मांगी गई थी। गाजीपुर के डीएम ने विजय रथ यात्रा की अनुमति नहीं दी है।

See also  बर्खास्त होंगे उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 228 कर्मी, हाईकोर्ट ने फैसला सही ठहराया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के दिन ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी ताकत दिखाने का कार्यक्रम बनाया था। अखिलेश यादव का गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निकट बड़ी करने के साथ आजमगढ़ तक चौथे चरण की समाजवादी विजय यात्रा निकालने का कार्यक्रम था। अखिलेश का 16 नवंबर को निजी हवाई जहाज से वाराणसी पहुंचने के बाद हेलीकाप्टर के जरिए गाजीपुर के पखनपुरा, हैदरिया पहुंचने का कार्यक्रम तय है। इसके बाद कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सटे खेत पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...