Home Breaking News अगर किया होम आइसोलेशन का उल्लंघन तो…
Breaking NewsUttrakhandराज्‍य

अगर किया होम आइसोलेशन का उल्लंघन तो…

Share
Share

देहरादून। होम आइसोलेशन के लिए प्रशासन से अनुमति जरूरी है। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आमजन से अपील की है कि वे अनुमति लेकर होम आइसोलेशन का गंभीरता से पालन करें। ऐसे न करने वालों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना जांच कराने वालों को भी रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेशन में रखना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में जा रहे हैं, उन्हें जिला सर्विलांस अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए Dehradun.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के बगैर अनुमति के होम आइसोलेशन में रहने की सूचना जिला प्रशासन की टीम को प्राप्त होती है तो ऐसे व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतें मिल रही हैं कि कई लोग होम आइसोलेशन का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही कई लोग प्रशासन से अनुमति भी नहीं ले रहे हैं। ऐसा करने वाले अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा हैं। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि होम आइसोलेट व्यक्तियों की निगरानी की जाए।

दून में तीन नए कंटेनमेंट जोन

नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने पर तीन नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हिल व्यू कॉलोनी इंद्रानगर, 46/5 पार्क रोड निकट वर्मा क्वार्टर और 107 टीचर्स कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां कोरोना गाइडलाइन के तहत आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। जबकि, आवश्यक वस्तुएं प्रशासन की ओर से पहुंचाई जाएंगी।

See also  Whatsapp से बड़ा रैकेट चला रहे थे दंपती, 1500 से 15000 तक चार्ज, 5 को पुलिस ने दबोचा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...