नीरज शर्मा की खबर
उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर नगर के चौधरी चरण सिंह चौराहे पर कई वर्षों से संचालित डग्गामार वाहन चालकों के विरुद्ध शनिवार की सुबह अचानक एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल एवं राजीव बंसल द्वारा की गई अकस्मात कार्यवाही करने पहुंचे दोनों अधिकारियों को देख डग्गामार वाहन चालकों में मचा हड़कंप जिसके बाद कई वाहन चालक बिना सवारी लिए मौके से हुए रफू चक्कर वाहनों को आनन-फानन में भागता देख एआरटीओ प्रवर्तन के साथ तैनात सिपाहियों ने वाहनों के समक्ष खड़े होकर कराई कार्यवाही कार्यवाही के चलते संभागीय परिवहन विभाग के दोनों अधिकारियों ने करीब दर्जनों वाहनों पर लगाया जुर्माना एवं मौके पर खड़े सभी वाहनों की किए चालान जिसके उपरांत जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने बताया कि नगर में लगातार डग्गामार वाहनों का प्रकोप बढ़ रहा था जिससे नगर में लगातार जाम की स्थिति भी बनी रहती थी और कई बार नगर के चौधरी चरण सिंह चौराहे से लाल कुआं एवं दादरी को सवारी ले जाने वाले इन वाहनों से होने वाले कई हादसे भी संज्ञान में आए जिसके चलते आज का दिन मुकर्रर कर एवं अपने ही विभाग में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजीव बंसल के साथ मिलकर सभी डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है वाहनों पर कार्यवाही के दौरान चालान करते हुए सभी वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया है साथ ही बताया कि यह कार्यवाही आज पूरे दिन नगर के विभिन्न स्थानों पर चलाई जाएगी जिससे कि शहर को जाम से भी निजात दिलाई जा सके और जो कई बार डग्गामार वाहनों के चलते आए दिन शहर में घटनाएं सुनने को मिलती हैं उन पर ही कहीं ना कहीं रोक लगाई जा सके इसी के उपरांत एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजीव बंसल ने बताया शहर में डग्गामार वाहनों का प्रकोप काफी हद तक बढ़ गया था शहर में डग्गामार वाहनों से हादसे भी सुनने में आते थे तो इसी के चलते आज नगर के चौधरी चरण सिंह चौराहे पर सभी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चालान किए गए हैं।