Home Breaking News अजब-गजब! गांव में जन्मा 3 आंखों वाला बछड़ा, नाक में हैं 4 छेद, एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम
Breaking Newsराष्ट्रीय

अजब-गजब! गांव में जन्मा 3 आंखों वाला बछड़ा, नाक में हैं 4 छेद, एक झलक पाने को उमड़ा हुजूम

Share
Share

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गंडई गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जर्सी की एक गाय ने गांव में तीन आंखों वाले बछड़े को जन्म दिया है। बछड़े की नाक में तीन आँखों के साथ-साथ दो की जगह चार छेद होते हैं और उसकी पूंछ बालों के समान होती है। इस बछड़े को देखने के लिए गांव के साथ-साथ दूर-दराज के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. तीन आंखों वाले इस बछड़े को देखने के लिए लोग कतार में खड़े हो गए हैं।

मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को शाम करीब 7 बजे गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया, जिसके तीन आंखें हैं. तीसरी आंख बछड़े की नाक के ऊपर माथे पर होती है। तीन आंखों वाले इस बछड़े से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। लोग इस बछड़े को भगवान शिव का रूप मान रहे हैं। वहीं मनकर संक्रांति के दिन जन्म लेने से बछड़े के प्रति लोगों की आस्था और गहरी हो गई है. इतना ही नहीं बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इसकी पूजा कर रहे हैं. लोग बछड़े को भगवान शिव का रूप मानकर उसके सामने धूप जलाकर फूल, नारियल, फल और धन चढ़ाकर उसकी पूजा कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर गौरक्षक नीरज चंदेल का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है. उन्होंने कहा कि बछड़े के अंग हैरान करने वाले हैं। लोगों का कहना है कि भगवान शिव बछड़े के रूप में धरती पर आए हैं। लोग एकत्रित होकर बछड़े की पूजा कर आशीर्वाद भी ले रहे हैं। स्थानीय पशु चिकित्सालय में बछड़े की जांच की गई है। डॉक्टरों ने बछड़े को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। डॉक्टरों का कहना है कि यह कोई चमत्कार नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसा हार्मोनल डिसऑर्डर की वजह से हुआ है। ऐसा गाय के पेट में बछड़े का समुचित विकास नहीं होने के कारण होता है। उन्होंने बताया कि हार्मोनल डिसऑर्डर के कारण कभी बच्चे के कुछ हिस्से ज्यादा और कुछ हिस्से कम पैदा हो सकते हैं।

See also  अफगानिस्तान पर कब्जे के एक महीने बाद तालिबान को सता रहा आर्थिक संकट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...