(ग्रेटर नोएडा) सेक्टर बीटा 1 के रिलाइंस फ्रैश को ही देख लीजिए । मार्किट की आधी जगह में तरबूज़ और नारियल पानी की मंडी लगा रखी है । दिन रात जनता के उपयोग की खुली जगह स्टोर की तरह प्रयोग में लाई जाती है । सामान लाने वाला ट्रक, सामान सीधा स्टोर पर ही उतारे, इसलिए सरकार द्वारा लगाई गई रेलिंग ही तोड़ दी । इन धन कुबेरों के सामने जो भी बाधा आती है – उखाड़ फेंकते हैं ।
ऐसी ही एक और शार्क मछली है बीटा प्लाजा । मार्किट के सामने वाली जगह को ख़ूबसूरत बनाने के लिए सारे स्थान पर टाइल ही टाइल लगा डाली । इस स्थान की भूमि प्राकृतिक रूप में रहनी चाहिए थी जिससे जल संरक्षण हो सके । बरसात का पानी ज़मीन में जा सके । पर सारे नियमों को ताक में रख कर सारी ज़मीन को पक्का करवा डाला ।
ग्रेटर नोएडा के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है कि इन शार्क मछलियों के पैने दांतों को तोड़ कर शहर की खूबसूरती को बचाया जाए वरना आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा की एक एक इंच ज़मीन इनके जबड़े की गिरफ्त में होगी ।।