बुलंदशहर के अनूपशहर में आज प्रशासन ने नदी की 800 बीघा ज़मीन को कब्जामुक्त कराया है। इसमें प्रशासन द्वारा करीब डेढ़ दर्जन लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर भी कराई गई है। जबकि इस कार्रवाई से नदी ज़मीन पर गेहूं की फसल लगाने वाले किसानों में हाहाकार मच गया।
इतना ही नहीं फसल उखाड़कर ज़मीन को कब्जामुक्त कराने पहुंचे अधिकारियों से किसानों की तीख़ी नोंकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ जालसाजों द्वारा उन्हें गुमराह करते हुए न सिर्फ उनसे नदी की ज़मीन पर फसल लगवाई गई बल्कि आरोपियों ने उनसे ज़मीन के नाम पर लाखों रुपया भी ठग लिया गया। फ़िलहाल प्रशासन ने ज़मीन को कब्जामुक्त कराते हुए 16 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर की भी कार्रवाई की है।
रिपोर्टर – नीरज शर्मा