Home Breaking News अब CSK के बल्‍लेबाजी कोच Michael Hussey को हुआ कोरोना, फ्रेंचाइजी फिर कराएगी टेस्‍ट
Breaking Newsखेल

अब CSK के बल्‍लेबाजी कोच Michael Hussey को हुआ कोरोना, फ्रेंचाइजी फिर कराएगी टेस्‍ट

Share
Share

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14 वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है। इस बीच खबर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले गेंदबाजी कोच एल बालाजी ने सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए सीएसके के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका सैंपल फिर से टेस्ट के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि उनका सैंपल पॉजिटिव आया और इसे फिर से टेस्ट के लिए भेजा गया है और हम उस रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ पुष्टि कर सकते हैं। अन्य खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर, अधिकारी ने कहा कि संक्रमित पाए गए बालाजी आइसोलेशन में हैं, बाकियों ने बाहर जाना शुरू कर दिया है। विदेशी खिलाड़ी रवानगी के रूट को लेकर बीसीसीआइ से कंफर्मेशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ी घर जा रहे हैं।

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के दो खिलाडि़यों और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सहयोगी स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के एक दिन बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा व दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के संक्रमित पाए गए। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के गवर्निंग काउंसिल (जीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से आईपीएल 2021 सीज़न को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया। बीसीसीआइ ने यह भी कहा कि वह आइपीएल 2021 में सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित घर वापसी के लिए सब कुछ करेगा। आइपीएल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे।

See also  नशीली गोलियां देकर छात्रा से गैंगरेप: बरेली में मुफ्ती गुलफान ने दोस्तों के साथ मिलकर की वारदात; बोला- किसी से कहा तो जान से मार दूंगा

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजों संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती एवं चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी के कोरोना के लिए टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच सोमवार को अहमदाबाद में खेला जाने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया था और फिर मंगलवार को सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच का मैच भी स्थगित कर दिया गया, जो बुधवार को दिल्ली में खेला जाना था। इसके बाद जब साहा और मिश्रा के भी मामले सामने आए तो आइपीएल के मौजूदा सत्र को तुरंत प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का सर्वसम्मत फैसला किया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...