Home Breaking News अब पंजाब में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा कोरोना का टीकाकरण, करायें अपना पंजीकरण
Breaking Newsपंजाबराज्‍य

अब पंजाब में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा कोरोना का टीकाकरण, करायें अपना पंजीकरण

Share
Share

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पंजाब में अब सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने विभागीय अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने पंजाब के लोगों से कोविड का टीका लगाने की अपील की है। टीकाकरण की सुविधा 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के लिए बिना किसी शर्त के एक अप्रैल से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने कहा कि अब तक तकरीबन सात लाख आबादी का टीकाकरण किया गया हैं। सभी सिविल सर्जनों को जल्द से जल्द दिशा-निर्देश को लागू करने की हिदायत दी गई है, जिससे ऐसे केंद्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके और अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों को मुहिम के अधीन कवर किया जा सके। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैलने वाला और तीव्र है, इसलिए टीकाकरण करवाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

उन्होंने कहा कि अब कोई भी आसानी से अपने निवास स्थान के नजदीक टीकाकरण की सुविधा प्राप्त कर सकता है, क्योंकि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को टीका लगाने की हिदायत की गई है। पंजाब में 27 मार्च तक कुल 2,96,593 हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके की पहली खुराक और 98,496 को दूसरी खुराक दी गई है। 60 साल से अधिक उम्र और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के कुल 3,92,415 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है।

ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण

कोरोना का टीका पूरी तरह से मुफ्त है। निजी अस्पतालों के लिए सरकार ने टीके की हरेक खुराक के लिए अधिक से अधिक 250 रुपये फीस तय की है। कोई भी नागरिक टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्टर कर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पंजाब की सुरक्षा के लिए टीकाकरण करवाएं क्योंकि इस घातक वायरस से लड़ने के लिए टीकाकरण सबसे कारगर हथियार है।

See also  Shiv Sena ने मुखपत्र सामना में की सोनिया-राहुल गांधी की तारीफ
Share
Previous post नैनीताल, जागरण संवाददाता : सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ कोविड नियमों का अनुपालन कराते हुए होली का आयोजन हो इसके लिए कोतवाली पुलिस ने कमर कस ली है। कोतवाल अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें खास निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने बीते दिन एसएसपी द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों से भी कर्मियों को अवगत कराया। रविवार को कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में समय-समय पर गस्त कर होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश कर्मियों को दिए। उन्होंने कहा कि होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर खास नजर रखी जाए। Ads by Jagran.TV जरूरत पड़े तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस दौरान उन्होंने एसएसपी द्वारा क्राइम बैठक में दिए गए निर्देशों से भी कर्मियों को अवगत कराते हुए कहा कि लंबित योजनाओं को शीध्र निपटा लिया जाए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुख्य मार्गों व चौराहों पर अभियान चलाने के साथ ही बाजारों में भी गश्त लगा कर कर्मी चालानी कार्रवाई करें। पिथौरागढ़ जंगलों में भीषण आग, गोरी नदी की ओर भाग रहे वन्‍यजीव, पहाडि़यों से चककर गिर रहे पत्‍थर पिथौरागढ़ जंगलों में भीषण आग, गोरी नदी की ओर भाग रहे वन्‍यजीव, पहाडि़यों से चककर गिर रहे पत्‍थर यह भी पढ़ें इस दौरान एसएसआई कश्मीर सिंह, एसआई सोनू बाफिला, पुष्पा बिष्ट, नरेंद्र कुमार व सुरेश सिंह राणा, हसाहिद अली, हरिओम शर्मा, संजय कुमार, अनुराधा रौंकली, आनन्द प्रसाद, गणेश सिंह, प्रकाश आर्य, ललित कांडपाल, जगपाल, लखविंदर, छत्तर राम, महफूज आलम मौजूद रहे।
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...