Home Breaking News अयोध्या : कोरोना का भूमिपूजन से पहले कहर, राम जन्मभूमि के पुजारी सहित 14 सुरक्षाकर्मी संक्रमित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

अयोध्या : कोरोना का भूमिपूजन से पहले कहर, राम जन्मभूमि के पुजारी सहित 14 सुरक्षाकर्मी संक्रमित

Share
Share

अयोध्या। 5 अगस्त को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है। बता दें कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अयोध्या में 14 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजटिव

अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर शिलान्यास समारोह से पहले सुरक्षा में तैनात 14 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा़ घनश्याम ने बताया कि आज हमारे पास जो कोरोना की रिपोर्ट आयी है उसमें 14 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव पाए गये हैं। इनके संपर्क में जो भी लोग हैं उनकी भी जांच करायी जा रही है। कोरोना संक्रमित 14 पुलिसकमियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

मीडया रिपोर्ट्स के आधार पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास के भी पॉजिटिव होने की बातें सामने आ रही है। लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। श्रीराम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं। इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। उनको होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

ज्ञात हो अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर सर्तकता बरती जा रही है। ट्रस्ट के महासचिव चपंत राय ने भी लोगों से कार्यक्रम में शामल न होने की अपील की है।

See also  ऋषिकेश में रामझूला पर आवाजाही पर रोक, गंगा में उफान से पुल के नीचे का पुश्ता बहा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...