नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर थाना अरनिया पुलिस द्वारा एक जिला बदर अपराधी सैठ को मुखबिर की सूचना पर ग्राम ईशनपुर मोड़ से एक अवैध तंमचे सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को 8. दिसंबर को माननीय न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व बुलन्दशहर द्वारा 6 माह के लिए जनपद बुलन्दशहर की सीमा से निष्कासित किया गया था, परन्तु अभियुक्त सैठ आस-पास क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सैठ शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जघन्य अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त सैठ पुत्र ख्वाजिया निवासी ग्राम रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं आरोपी के पास से बरामदगी 1 तमंचा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किए,
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अरनिया पर मुअसं-295/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 एवं मुअसं-296/20 धारा 10 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।