Home Breaking News अल्फा-2 सेक्टर के एक मकान में शराब बनाते हुए चार लोग गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अल्फा-2 सेक्टर के एक मकान में शराब बनाते हुए चार लोग गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा। यूपी के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में स्थित एक मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब की फैक्ट्री चल रही थी जहां पुलिस और आबकारी विभाग ने छापा मारकर मकोड़ा गांव में स्थित देसी शराब के ठेके के मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपी फरार हो गए हैं तथा मौके से पुलिस ने 11 पेटी मिलावटी शराब, ढक्कन तथा रैपर, मिलावटी शराब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री भी पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि मेरठ पुलिस से सूचना मिली थी कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-2 सेक्टर में स्थित एक मकान में कुछ लोग हरियाणा की शराब लाकर उसमें मिलावट कर मकोड़ा स्थित देशी शराब के ठेके पर बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस तथा आबकारी विभाग ने एक संयुक्त टीम बनाकर वहां पर छापा मार कर छापेमारी के दौरान पुलिस ने मनोज जोशी, सोहेल, गोविंद और अभिषेक नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके से छोटू, राहुल पंचाल व सुनील फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी हरियाणा से सस्ते दाम में शराब खरीद कर लाते हैं, तथा ग्रेटर नोएडा स्थित मकान में फर्जी लेवल/रैपर लगाकर अवैध रूप से उसमें मिलावट करते हैं जिसे खाली बोतलों में भरकर, उस पर उत्तर प्रदेश का मार्का लगाकर ग्राम मकोड़ा के ठेके पर सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में मनोज जोशी मकोड़ा गांव स्थित शराब के ठेके का मालिक है।

See also  लाखों रुपए की अवैध आतिशबाजी जब्त...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...